Mumbai News: मुंबई (Mumbai) में इस साल दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Celebration) काफी उत्साह के मनाया गया. हालांकि सोमवार को शहर में दही हांडी से संबंधित पहली मौत दर्ज की गई. दरअसल 24 वर्षीय गोविंदा संदेश दलवी को दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान सिर में गंभीर चोट लग गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने मेडिकल सलाह के बिना दलवी को करा लिया था डिस्चार्ज
कुर्ला निवासी दलवी विले पार्ले के बामनवाड़ा में शिव शंभो गोविंदा पाठक का प्रतिभागी था. उसे 19 अगस्त को रात 11 बजे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि, उसके परिवार ने 21 अगस्त को मेडिकल सलाह के बिना अस्पताल से उसे डिस्चार्ज करा लिया था. बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसे नानावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोमवार रात 9 बजे उसे मृत घोषित कर दिया.अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि,“उसेक सिर में गंभीर चोटें आई थीं और उसे सर्जरी की भी जरूरत थी. हालांकि, उसकी हालत बिगड़ती चली गई और सोमवार की रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई. ”
शुक्रवार को दही हांडी के दौरान कुल 222 प्रतिभागी हुए थे घायल
वहीं आपदा नियंत्रण के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को दही हांडी के दौरान कुल 222 प्रतिभागी घायल हुए, जिनमें से 204 का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई. भर्ती किए गए 18 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें