Mumbai News: मुंबई के डोंबिवली और दीवा स्टेशन के बीच तेज रफ्तार से चल रही लोकल ट्रेन (Local Train) से नीचे गिरकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने यह जानकारी दी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक सुबह सीएसटीएम (CSTM) जाने वाली रेलगाड़ी में यात्रा कर रहा था. शख्स संभवत: एक फुटबोर्ड पर खड़ा था और उसका सिर रेलवे ट्रैक के खंभे से टकरा गया और उसकी मौत हो गई.
मृतक ठाणे जिले के बदलापुर का रहने वाला था
जीआरपी ने बताया, म्हातारेश्वर मंदिर के पास युवक रेल की पटरियों पर गिर गया. हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.वहीं घटना के तुरंत बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस को व्यक्ति के पास से मुंबई के घाटकोपर स्टेशन तक का रेलवे टिकट और एक मोबाइल फोन मिला है. जीआरपी ने बताया कि मृतक ठाणे जिले के बदलापुर का रहने वाला था.
ट्रेन में सफर करते समय न बरतें लापरवाही
वैसे ये कोई पहली घटना नहीं हैं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. दरअसल लोग ट्रेन में सफर करते समय थोड़ा लापरवाही बरतते हैं. स्पीड से चल रही ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होने से वे कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई लोग ट्रैक पार करते समय लापरवाही बरतते हैं और दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं. इसलिए हमेशा सफर के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें क्योंकि जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: शिंदे कैबिनेट ने पलटा MVA सरकार का फैसला, पुराने वार्ड ढांचे के अनुसार होगा BMC चुनाव