Mumbai News: मुंबई में दर्दनाक हादसा, हाईराइज बिल्डिंग की 11 मंजिल के फ्लैट से गिरकर बच्चे की मौत
मुंबई में 5 साल के एक बच्चे की 11 वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की के पास खेलते समय गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने दुर्घटनावश मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Mumbai News: मुंबई से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. दरअसल यहां रविवार को साउथ मुंबई (South Mumbai) के भायखला (Byculla) इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी (Housing Society की 11वीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की से एक 5 साल का बच्चा गिर गया था. बच्चे की गिरते ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बच्चा खिड़की के पास छाता लेकर खेल रहा था उसी दौरान वह नीचे गिर गया था.
11 मंजिल स्थित फ्लैट की खिड़की से नीचे झांकते समय बच्चा गिरा
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा अपने फ्लैट की खिड़की के पास लगाए गए बिस्तर पर खेल रहा था. सुबह हुई घटना के दौरान मासूम की मां और अन्य रिश्तेदार भी उसी कमरे में मौजूद थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "बच्चा संभवत: खिड़की से बाहर झांकते समय नीचे गिर गया था. वह सड़क के किनारे खड़े एक स्कूटर पर गिरा था. स्थानीय लोग मासूम को फौरन मुंबई सेंट्रल के पास नागरिक संचालित नायर अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों नेमृत घोषित कर दिया गया."
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया
इधर मासूम के माता-पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वे इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे है कुछ देर पहले जो बच्चा उनकी आंखों के सामने खेल रहा था वो अब इस दुनिया में नहीं रहा है. वहीं पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: टीवी एक्ट्रेस की पर्शियन बिल्ली बैंडस्टैंड से हुई चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR