Mumbai Cyber Crime: ऑर्डर किए थे जूते लेकिन डिलीवर हुई चप्पल, रिटर्न रिक्वेस्ट पर साइबर जालसाज ने लगाया 1 लाख का चूना
मुंबई में एक वरिष्ठ नागरिक को पार्सल वापस करना महंगा पड़ गया. दरअसल साइबर जालसाज ने ई-कॉमर्स पोर्टल का रिप्रेजेंटेटिव बनकर उनसे 1 लाख रुपयों की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Mumbai Cyber Crime: ऑर्डर किए थे जूते लेकिन डिलीवर हुई चप्पल, रिटर्न रिक्वेस्ट पर साइबर जालसाज ने लगाया 1 लाख का चूना Mumbai News: 67 year old Pensioners duped of rs 1 Lakh by cyber criminals Mumbai Cyber Crime: ऑर्डर किए थे जूते लेकिन डिलीवर हुई चप्पल, रिटर्न रिक्वेस्ट पर साइबर जालसाज ने लगाया 1 लाख का चूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/7225b86faf68d2b8905a4fbfd695be38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Cyber Crime: मुंबई में साइबर क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में पेंशन पर गुजारा करने वाले एक वरिष्ठ नागरिक से ई-कॉमर्स पोर्टल के रिप्रेजेंटेटिव के रूप में एक साइबर जालसाज ने 1.01 लाख रुपये ठग लिए. मामले में बोरीवली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी है. 67 वर्षीय शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ बोरीवली वेस्ट में रहता है.
जूते का किया था ऑर्डर पार्सल में निकली चप्पल
पुलिस ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त को शिकायतकर्ता ने एक ई-कॉमर्स पोर्टल से ब्रांडेड जूतों का ऑर्डर दिया था. 15 अगस्त को उन्हें पार्सल मिल गया था. हालांकि, पार्सल खोलते ही वह हैरान रह गए क्योंकि उसमें जूते नहीं बल्कि चप्पलें थीं. इसके बाद उन्होंने पार्सल वापस करने का फैसला किया और पोर्टल पर पिकअप के लिए रिक्वेस्ट डाल दी.
आरोपी ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा था
पार्सल वापसी की रिक्वेस्ट करने के 45 मिनट के भीतर, सीनियर सीटिजन को एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह ई-कॉमर्स पोर्टल का प्रतिनिधि है और प्रॉडक्ट वापसी के बारे में बोलना चाहता है. इसके बाद उसने कहा कि उन्हें एक लिंक भेजा जाएगा और वरिष्ठ नागरिक को 'एनी डेस्क' नामक ऐप डाउनलोड करना होगा.
ऐप डाउनलोड करने के बाद शिकायकर्ता के अकाउंट से कटे लाखों रुपये
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "शिकायतकर्ता को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऐप कॉल करने वाले को उसकी फोन स्क्रीन तक रिमोट एक्सेस प्रदान कर देगा. उसने ऐप डाउनलोड कर लिया." इसके बाद कॉल करने वाले ने उसे दिए गए लिंक में अपना क्रेडिट कार्ड डेटा भरने के लिए कहा. ऐसा करते ही शिकायकर्ता के अकाउंट से दो लेन-देन में 5,0715 रुपये की राशि कट गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)