(Source: Poll of Polls)
Mumbai News: कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला था 20 साल का छात्र, इमारत की सातवीं मंजिल पर पहुंचकर लगा दी छलांग, मौके पर ही हुई मौत
मुंबई में सात मंजिला इमारत से कथित रूप से सोमवार की सुबह एक 20 साल के आईटी छात्र ने छलांग लगा दी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mumbai News: मुंबई से दर्दनाक खबर आ रही है. दरअसल यहां के वसई (Vasai) में सोमवार सुबह एक सात मंजिला इमारत की छत से कथित तौर पर एक 20 साल का छात्र कूद गया. गंभीर रूप से घायल हुए छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) भी मौक पर पुहंच गई है. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मृतक छात्र कोचिंग क्लास में जाने के लिए घर से निकला था
पुलिस ने बताया कि मृतक आईटी छात्र था और अपनी कोचिंग कक्षाओं में जाने के लिए लगभग 7.30 बजे वसंत नगरी, वसई (पूर्व) में सूरज मुखी भवन में अपने ग्राउंड फ्लोर स्थिर घर से निकला था. लेकिन कोचिंग क्लास में जाने की बजाय वह अपनी इमारत की छत पर चला गया और उसने वहां से छलांग लगा दी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस छात्र के दोस्तों से भी करेगी पूछताछ
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ गिरने की तेज आवाज सुनकर छात्र के माता-पिता और अन्य लोग अपने घरों से बाहर निकले. लेकिन बाहार का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए. वहीं बेटे की मौत से गमगीन माता-पिता ने रोते-बिलखते पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने नाश्ता किया, अपना बैग लिया और अपनी कोचिंग क्लास के लिए निकल गया था. वहीं पुलिस ने मृतक छात्र के बैग की भी जांच की और सुराग के लिए उसके सेलफोन की जांच भी की जा रही है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं. पुलिस ने कहा कि वे उसके दोस्तों से उसकी कोचिंग क्लास और कॉलेज में पूछताछ करेंगे.
ये भी पढ़ें