Mumbai News: मुंबई में आतंकी हमले को लेकर पुलिस को लगातार धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. हाल ही में शहर की ट्रैफिक पुलिस के वहॉट्सएप पर 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली थी और अब  अब मुंबई (Mumbai) के एक बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दरअसल किसी अज्ञात शख्स ने मुंबई के ललित होटल (Lalit Hotel) में बम रखने की बात होटल में फ़ोन कर बताई थी. जिन्हें डिफ्यूज करने के एवज में उसने पांच करोड़ रुपयों की मांग भी की थी.  


कॉलर ने बम डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी
सूत्रों ने बताया की सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात शख़्स ने होटल में कॉल कर बताया की वहां चार जगह बम रखा गया है. इसके बाद कॉलर ने होटल प्रशासन से बमों को डिफ्यूज करने के लिए  5 करोड़ रुपए की मांग की. इस बात की जानकारी होटल ने पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हर तरफ़ जांच की गई पर पुलिस को कुछ नहीं मिला.  जिसके बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 385,336, और 507 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 



मुंबई ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी भरा मैसेज मिला था
बता दें कि इससे पहले  बीते शनिवार को मुंबई को 26/11 की तरह दहलाने की धमकी मिली थी. दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को एक एक व्हॉट्सएप मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि मुंबई में फिर से 26/11 जैसा हमला होने वाला है. इस मैसेज में कुछ संदिग्धों के फोटो और नंबर भी शेयर किए गए थे. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने इस मामले  पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मध्य मुंबई के वर्ली स्थित कंट्रोल रूम से संचालित मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे आतंकी हमले का मैसेज आया था. इस मैसेज में अजमल कसाब और अल जवाहर जैसी बातों का जिक्र है और यह मैसेज पाकिस्तान से आया है. उन्होंने बताया कि इस मैसेज में कहा गया है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी है जो जो 26/11 के हमले की यादें ताजा कर देगा. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि, " मैं मुंबई वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुंबई सुरक्षित है और हम यहां किसी भी तरह का हमला या आतंकी गतिविधि नहीं होने देंगे". उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की तीन टीमें इस मामले की जांच में लगी हैं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Crime News: वसई से दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी को ट्रेन के नीचे धकेल कर फरार हुआ पति, CCTV में कैद हुई वारदात


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी, चेक करें आज महानगर में तेल के रेट में हुई कटौती या बढ़ गए दाम ?