Mumbai Buses: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) हाई क्लास और ऑफिस आने-जाने वाले प्रीमियम यात्रियों के लिए मॉनसून के बाद सौ बसों की सौगात देने जा रही है. गौरतलब है कि बेस्ट द्वारा मर्सडीज बेन्ज, स्कैनिया, वॉल्वो जैसी हाईएंड बसें चलाने की तैयारी की जा रही है.
बेस्ट द्वारा अपने बेड़े में हाईएंड बसें जोड़ी जाएंगी
बता दें कि मुंबई और एमएमआर में कई मोबाइल एप बेस्ड बस सर्विस और टैक्सी सर्विस का फायदा हाई क्लास उठाते हैं जिन्हें यात्रा के दौरान पूरा आराम और सुविधा चाहिए. ऐसे कस्टमर को ही टारगेट करने के लिए बेस्ट द्वारा अपने बेड़े में हाईएंड बसें जोड़ने की योजना है. इनका किराया भी काफी ज्यादा होगा. इन हाईएंड बसों के लिए भी अलग से एप तैयार होंगे और इन बसों के गलियारे में यात्री खड़े नहीं हो सकते हैं सिर्फ सिटिंग की ही व्यवस्था होगी.
ऐप में होम सेफ नाम से भी एक फीचर एड किया जाएगा
बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने बताया कि ऐप में 'होम सेफ' नाम से भी एक फीचर एड किया जाएगा. ये ऐप यात्री की सुरक्षा से जुड़ा होगा. इसके जरिए बस में सवार होने के बाद डेस्टिनेशन तक पहुंचे के वक्त के हिसाब से यात्री की लोकेशन कंट्रोल रूम में ट्रेस की जाएगी. यात्री के अपने घर पहुंचने के बाद कंट्रोलरूम से फीडबैक लिया जाएगा जो कि यात्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए होगा. अगर यात्री द्वारा रेस्पॉन्ड नहीं किया जाता है तो कंट्रोल रूम से कॉल किया जाएगा.गौरतलब है कि इस साल के अंत तक सभी सौ बसें मिलने की संभावना है. लोकेश चंद्रा ने बताया कि 3 से 4 महीनो में 30 से 40 बसों का पहला स्लॉट आ जाएगा.
हाईएंड बसों को फिक्स रूट पर चलाया जाएगा
बता दें कि बेस्ट के मुताबिक हाईएंड की बसों को फिक्स रूट पर चलाया जाएगा. ये बसें कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोगों को लिए खासतौर पर तैयार की जाएंगी. ये बसें मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों जैसे बोरीवली और ठाणे से दक्षिण मुंबई तक सेवाएं चलाई जाएंगी. बेस्ट के एक अधिकारी के मुताबिक रूट तय होने क बाद यात्रियों की संख्या के आधार पर या कॉमन ऑफिस रूट को ध्यान में रखते हुए इन बसों के हॉल्ट तय किए जाएंगे. इन बसों के लिए शहर के बांद्रा -कुर्ला कॉम्पलेक्स, वरली, नरीमन पॉइंट, लोअर परेल, प्रभादेवी, बोरीवली, गोरेगांव, अंधेरी जैसे एरिया को टारगेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें