Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट से 500 ग्राम कोकीन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार, 3.75 करोड़ रुपये हैं जब्त ड्रग्स की कीमत
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सिएरा लियोन की एक महिला को करोड़ों की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने पश्चिमी अफ्रिकी देश सिएरा लियोन (Sierra Leone) की एक 50 वर्षीय महिला को 3.75 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि बिंटू जनेह नाम की एक महिला को संदेह के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर पकड़ा गया था.उसके पास से करोड़ों रुपयों की ड्रग्स बरामद की गई है.
महिला के पर्स से मिला 500 ग्राम कोकीन
महिला की जब तलाशी ली गई तो उसके पर्स से करीब 500 ग्राम कोकीन मिला. वहीं गिरफ्तार की गई महिला जनेह ने अपने कबूलनामे में कहा है कि उसे ये पैकेट अदीस अबाबा में सौंप दिया गया था.एक अधिकारी ने बताया कि, "जिस शख्स ने महिला को कोकीन का पैकेट सौंपा था, उसने उसे मुंबई में उसके एक साथी को इसे सौंपने के लिए कहा था." उसे नौकरी के लिए हाईकमीशन का वादा किया गया था.इसके साथ ही महिला ने ये भी कहा कि उसे उस शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जो उसेस पैकेट की डिलीवरी लेने वाला था.
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने अपने कबूलनामे में आगे कहा कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और उसके पास पैसे नहीं होने के कारण उसने नौकरी कर ली थी. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है और पुलिस इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ये पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि कोकीन तस्करी के तार कहां तक फैले हुए हैं.
ये भी पढ़ें