Mumbai News: मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस कारण महानगर के कई इलाकों में घुटनों-घुटनों तक जलभराव हो गया है. वहीं जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. यूं कहिए कि लगातार हो रही बारिश ने मुंबई (Mumbai) की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है और यातायात व्यवस्था को भी ठप कर दिया है. इन हालातों के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स घोड़े पर सवार होकर खाने की डिलीवरी करता नजर आ रहा है.


घोड़े पर सवार होकर स्विगी एजेंट ने की फूड डिलीवरी


दरअसल भारी बारिश के चलते मुंबई में जलभराव के कारण वाहन नहीं चल पा रहे हैं ऐसे में इस डिलीवरी ब्वॉय ने काम करने का अलग ही तरीका निकाल लिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी ब्वॉय  कंधे पर अपना बैंग टांगकर सफेद घोड़े पर सवार होकर फूड डिलीवरी के लिए जा रहा है. ये वीडियो कुछ ही सेकंड का है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग मुश्किल हालात में भी डिलीवरी ब्वॉय के काम के प्रति समपर्ण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.


स्विगी एजेंट का अंदाज लोगों को भा रहा है


ये डिलीवरी ब्वॉय ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी का एजेंट बताया जा रहा है. नेटिजन्स स्विगी डिलीवरी एजेंट के इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ का ये भी कहना है कि घोड़ा भी कहीं आने-जाने का एक ऑप्शन हो सकता है.



ये भी पढ़ें


Mumbai Fire: मुंबई के पवई इलाके के सुपरमार्केट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें आज Fuel के कितने बढ़े दाम?