Mumbai News: मुंबई में लगातार हो रही बारिश (Rain) ने जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. आम लोगों का सामान्य जीवन तो बारिश की वजह से प्रभावित हुआ ही है वहीं  भारी बारीश ने वन्य जीवन पर भी असर डाला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में मुंबई (Mumbai) के विभिन्न हिस्सों से 80 से अधिक विस्थापित जानवरों (Animals) और पक्षियों (Birds) को बचाया गया है.


पिछले 3 दिनों में कई प्रजातियों के जानवरों-पक्षियों को बचाया गया
एक वन्य अधिकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों में मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों से जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों की लगभग 88 विभिन्न प्रजातियों को बचाया गया है. अधिकारी के मुताबिक अधिकांश जानवरों को मुंबई के उपनगरीय इलाकों से बचाया गया है, जो जंगलों के साथ क्षेत्रों को साझा करते हैं. भारी बारिश के कारण उनमें से काफी संख्या में प्रभावित हुए हैं.


बचाए गए जानवरों को जंगलों में छोड़ा गया है
अधिकारियों के मुताबिक दो वन्यजीव एंबुलेंस, 6 बचावकर्मी और रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर नाम के एनजीओ के 20 स्वयंसेवकों  ने कई वन्य जीवों को बचाने का सराहनीय कार्य किया है. विक्रोली से हाल ही में गंभीर रूप से घायल एक गोल्डन Jackal को रेस्क्यू किया गया था. वहीं मुंबई के कई इलाकों से तकरीबन सात कछुओं को भी रेस्क्यू किया गया है. इनके अलावा 35 से ज्यादा सांपों और तोते, मैना, कौवा आदि पक्षियों को भी बचाया गया है. सभी को मेडिकल जांच के बाद जंगल में छोड़ा गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: NDPS कोर्ट ने कहा- US जाकर पढ़ाई कर सकता है ड्रग केस का आरोपी, बताई ये वजह


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, जानिए- आज किस कीमत पर मिल रहा है तेल