BEST e-Bike: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने गुरुवार को शहर भर में फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए अगले महीने से अपनी ई-बाइक सेवाओं को शुरू करने की घोषणा कर दी. कुल मिलाकर, 1 हजार ई-बाइकें 180 बस स्टॉप के साथ-साथ कमर्शियल और रेजिडेंशियल क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी. बसों से उतरने वाले यात्री अपने गंतव्य और वापस जाने के लिए ई-बाइक का इस्तेमाल कर कर सकते हैं. ई-बाइक को किसी भी ई-बाइक स्टेशन पर पिक और ड्रॉप किया जा सकता है.


मुंबई में कहां-कहां मिलेगी ई बाइक की सुविधा
बता दें कि BEST जून महीने से इस सर्विस का पब्लिक ट्रायल कर रहा है. अब तक 40 हजार लोगों ने यात्रियों के रूप में ई-बाइक का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में यह सेवा अंधेरी, विले पार्ले, जुहू, सांताक्रूज, खार, बांद्रा, माहिम और दादर में उपलब्ध होगी. जून 2023 तक, बेड़े के 5,000 तक बढ़ने और शहर भर में सेवाएं प्रदान करने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इस सेवा को ‘बेस्ट चलो ऐप’ के साथ भी जोड़ दिया जाएगा.


ई बाइक का कितना होगा किराया
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट को सेल्फ-ड्राइव शेयर्ड मोबिलिटी कंपनी वोगो के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया जा रहा है. इसका बेस फेयर 20 रुपये होगा और हर किलोमीटर की यात्रा के लिए 23 रुपये जोड़े जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि ये ई-बाइक 25 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड से चलाई जाएंगी.BEST बसों और ई-बाइक पर सवारी को मिलाकर स्पेशल ट्रैवल प्लान की भी योजना बना रहा है. एक अधिकारी ने कहा, "इस तरह की इंटीग्रेटेड सेवाएं मुंबई में कहीं भी यात्रा करने के लिए बसों का उपयोग करना और भी सुविधाजनक बना देंगी और बस सवारियों को और बढ़ावा देंगी."


ई-बाइक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं



  • फर्स्ट टाइम यूजर्स को पहले वोगो ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  • निकटतम ई-बाइक स्टेशन सर्च करने के लिए ऐप का उपयोग करें. ऐप यह भी दिखाएगा कि स्टेशन पर कितनी बाइक उपलब्ध हैं, उनका वर्तमान बैटरी स्तर और रेंज कितना है.

  • यूजर्स बाइक को अनलॉक करने और राइड शुरू करने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं, वे अपनी राइड को पॉज कर सकते हैं या इसे एंड भी कर सकते हैं और फिर ऐप का उपयोग करके ई-बाइक को लॉक कर सकते हैं.

  • राइड एंड होने पर यूजर्स के वोगो वॉलेट से ऑटोमैटिकली पेमेंट हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


Mumbai-Ahmedabad Vande Bharat Express: मुंबई- अहमदाबाद के बीच आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, फ्लैग-ऑफ से पहले रेलवे ने जारी किया शेड्यूल


Mumbai News: दुकानों पर मराठी में साइनबोर्ड की तीसरी डेडलाइन आज हो रही खत्म, BMC अब ले सकती है ये एक्शन