Mumbai News: मुंबई में बेस्ट (BEST) ने रविवार को अपना फाउंडेशन डे मनाया. इस मौके बेस्ट ने यात्रियों के लिए एक यूनिक 'चलो पे' (Chalo Pay) सर्विस भी लॉन्च की. इस सर्विस से अब यूजर्स को बस में चढ़ने से पहले मोबाइल टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी. वे किसी भी बस में चढ़ सकते हैं और अपने मोबाइल से टिकट का भुगतान कर सकते हैं. पेमेंट करते ही उनका मोबाइल टिकट जेनरेट हो जाएगा.


चलो पे’ बेस्ट चलो ऐप पर उपलब्ध है
वहीं बेस्ट के जनरल मैनेजर लोकेश चंद्र ने कहा, "यह भारत की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट केंद्रित पेमेंट प्रणाली है. ‘चलो पे’ नाम की यह सुविधा बेस्ट चलो ऐप पर उपलब्ध है. यह एक ऑफ़लाइन पेमेंट सिस्टम है जो यात्रियों के स्कोर को लाभान्वित करेगी."


कैसे कर सकेंगे ‘चलो पे’ से भुगतान
चंद्रा ने कहा कि यूजर्स यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन भुगतानों का इस्तेमाल करके मोबाइल वॉलेट को रिचार्ज कर सकते हैं, और फिर अपने बस टिकट के लिए तत्काल भुगतान के लिए वॉलेट बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए यात्रिओं को बस कंडक्टर को सूचित करना होगा कि वे मोबाइल का उपयोग करके भुगतान करना चाहते हैं, और अपने टिकट का भुगतान करने के लिए कंडक्टर की टिकटिंग मशीन के पास में अपना फोन रखकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. पेमेंट होने के कुछ ही मिनटों में मोबाइल टिकट ऐप पर जनरेट हो जाएगा.


बेस्ट म्यूजियम का भी किया गया उद्घाटन


स्थापना दिवस समारोह और नगर पालिका के 75 साल होने के उपलक्ष्य में, बेस्ट के जीएम ने बेस्ट के इतिहास पर एक मिनी म्यूजियम और एक विशेष रंगोली कार्यक्रम का उद्घाटन किया, ये दोनों सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभादेवी के रवींद्र नाट्य मंदिर में जनता के लिए खुले रहेंगे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव क्या हैं? यहां चेक करें लेटेस्ट रेटलिस्ट


Hypertension In Mumbai: मुंबई में हाइपरटेंशन मरीजों की 16 अस्पतालों में होगी स्क्रीनिंग, इस अस्पताल में शुरू हुआ NCD Corner