Har Ghar Tiranga: मुंबई के हर घर और इमारत पर लहराएगा तिरंगा, BMC ने अब तक 40 लाख से ज्यादा तिरंगे बांटने का किया दावा
Har Ghar Tiranga: मुंबई में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीएमसी ने अब तक शहर में 41 लाख तिरंगे बांटें हैं. बीएमसी ने रिलीज जारी कर खुद ये जानकारी दी है.
Har Ghar Tiranga: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. वहीं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरा राष्ट्र देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है. हर घर तिरंगा अभियान भी पूरे शबाब पर है. मुंबई शहर में भी ये मुहिम जोरो-शोरो पर चल रही है. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अब तक शहर में 41 लाख तिरंगे बांट दिए हैं. गौरतलब है कि बीएमसी ने एक रिलीज में कहा कि उसने जो तिरंगे बांटे, उनमें से नगर निकाय ने खुद 40 लाख और टाटा समूह ने एक लाख और दान किए हैं. 24 वार्ड कार्यालयों और नगर निकाय के अन्य विभागों के माध्यम से तिरंगे वितरित किए गए हैं.
बीएमसी कई जगहों को तिरंगे से रोशन करेगी
बता दें कि बीएमसी अगले तीन दिनों के लिए दक्षिण मुंबई में अपने प्रतिष्ठित मुख्यालय पर "प्रोजेक्शन मैपिंग" करेगा और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों पर तिरंगे में रोशनी पैदा करेगा. मरीन ड्राइव क्षेत्र में 28 आवासीय भवनों, 100 पेड़, 60 बिजली के खंभे और 19 मूर्तियों को भी तिरंगे से रोशन किया जाएगा.
शहर में 243 महत्वपूर्ण इमारतों को भी रोशन किया जाएगा
बीएमसी की हैरिटेज बिल्डिंग प्रिजर्वेशन इंजीनियरिंग विभाग शहर में 243 महत्वपूर्ण इमारतों को भी रोशन करने जा रहा है, जिसमें बीएमसी की अपनी आठ हैरिटेज बिल्डिंग, 82 नागरिक भवन, 48 राज्य सरकार के भवन और 105 निजी भवनों के अलावा 51 नागरिक स्कूल शामिल हैं. हालांकि रिलीज में यह खुलासा नहीं किया गया है कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए नागरिक निकाय ने कितना पैसा आवंटित किया है, इसने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड के माध्यम से लगभग 5 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं.
बीएमसी ने नागरिकों से की है ये खास अपील
वहीं बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और कार्यालयों / व्यवसायों के बाहर सही तरीके से तिरंगा फहराएं और उसके बाद हमेशा के लिए याद के रूप में झंडे को ठीक से स्टोर करके रख लें. रिलीज के अनुसार बीएमसी के उद्यान विभाग ने भी चल रहे अभियान के तहत 10 अगस्त से अब तक 165 स्थानों पर 3100 से अधिक पेड़ लगाए हैं.
ये भी पढ़ें