Mumbai Potholes on Road: बारिश से मुंबई की सड़कें हुई खराब, सीजन में अब तक BMC ने 12 हजार से ज्यादा गड्ढे भरे
Mumbai Potholes on Road: मुंबई महानगर की सड़कें गडढ़ों से भरी हुई है. हालांकि बीएमसी ने अब सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गै. अब तक बीएमसी लगभग 12 हजार 200 गड्ढ़ों को भर चुकी है.
![Mumbai Potholes on Road: बारिश से मुंबई की सड़कें हुई खराब, सीजन में अब तक BMC ने 12 हजार से ज्यादा गड्ढे भरे Mumbai News: BMC has filled more than 12 thousand pits in Mumbai since the onset of monsoon Mumbai Potholes on Road: बारिश से मुंबई की सड़कें हुई खराब, सीजन में अब तक BMC ने 12 हजार से ज्यादा गड्ढे भरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/ec2f7352a1afda89837eec953e0c94d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Potholes on Road: मुंबई (Mumbai) में पिछले कई दिनों से भार बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जलभराव के साथ-साथ सड़कों पर गड्ढ़ों (Potholes) का भी पर्दाफाश कर दिया है. वहीं अब बीएमसी (BMC) ने गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है. आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष बीएमसी ने 1 हजार 258 मीट्रिक टन कोल्ड मिक्स का इस्तेमाल करके तकरीबन 12 हजार 200 गड्ढ़ों को भरा है.
BMC सड़कों को कंक्रीट की बनाने की योजना पर कर रहा है विचार
गौरतलब है कि रविवार को नागरिक सड़क विभाग के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर पी वेलरासु ने सिविक ऑफिसर्स के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे अंधेरी, जुहू, मलाड, कांदिवली और बोरवली में गड्ढे भरने के कार्य की स्थिति का जायजा लिया था. बता दें कि बीएमसी पेवर ब्लॉकों का इस्तेमाल करके अस्थायी रूप से गड्ढों को ठीक करने के लिए एक इंजीनियरिंग मैथड अपनाने की कोशिश कर रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारी बारिश के दिनों में, मुंबई की सड़कों पर गड्ढों को ठीक करने के लिए तैयार किया गया कोल्ड मिक्स ज्यादा टिकता नहीं है. बीएमसी की योजना सड़कों को कंक्रीट की बनाने की है.
गड्ढों के लिए इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक वेलरासु ने उप नगर आयुक्त उल्हास महाले, इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रभारी को मानसून के दौरान गड्ढों के लिए इंजीनियरिंग समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि पेवर ब्लॉक केवल एक स्टॉपगैप व्यवस्था है और बीएमसी द्वारा सूखे के दौरान गड्ढे भरने का काम करने के बाद हटा दिया जाता है. अधिकारी ने कहा, "जनता को अस्थायी राहत देने के लिए पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं ताकि गड्ढे भरने तक कोई अप्रिय घटना न हो." इधर नेताओं ने शहर की सड़कों पर गड्ढों की समस्या को दूर करने में अधिकारियों द्वारा देरी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Rain Update: मुंबई के कई इलाकों में आज फिर भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)