Mumbai Swine Flu: मुंबई शहर में स्वाइन फ्लू (H1N1) के मामलों में लगातार इजाफा हो रही है. वहीं केस बढ़ने के साथ, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया है. दरअसल संक्रमण की गंभीरता के आधार पर मरीजों को ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा गया है. केवल सी कैटेगिरी के गंभीर लक्षणों वाले रोगियों को ही नागरिक संचालित कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.


बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में पिछले साल जुलाई में स्वाइन फ्लू के केवल 21 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल 24 जुलाई तक यह संख्या 64 हो गई. एच1 एन के बढ़ते मामलों ने नगर निकाय के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.


किन मरीजों को ‘A’ कैटेगिरी में रखा गया है


वहीं शहर में स्वाइन फ्लू के मामले और बढ़ने की संभावना के देखते हुए बेड मैनेजमेंट के लिए एहतियाती उपाय के रूप में, बीएमसी ने मरीजों को तीन कैटेगिरी में बांटा है. ए कैटेगिरी में हल्के बुखार (38 डिग्री सेल्सियस से नीचे शरीर का तापमान), खांसी, गले में जलन, शरीर में दर्द, सिरदर्द, दस्त और उल्टी वाले मरीज बैं इन ए श्रेणी के मरीजों को स्वाब फ्लू टेस्ट कराने की जरूत नहीं है. इसके अलावा, इन्हें प्रोफिलैक्सिस और इन्फ्लूएंजा दोनों के ट्रीटमेंट के लिए रिकमंडेड दवा ओसेल्टामिविर लेने की भी कोई जरूरत नहीं है इन मरीजों को सिर्फ होम आइसोलेशन की जरूरत होगी.


किन मरीजों को ‘B’ और ‘C’ कैटेगिरी में रखा गया है


38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बुखार, गंभीर गले में खराश और नाक बहने वाले मध्यम रोगसूचक रोगियों को बी कैटेगिरी में रखा गया है. ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार, बी कैटेगिरी वाले मरीजों के स्वैब कलेक्ट किए जाएंगे और डॉक्टर ओसेल्टामिविर को होम आइसोलेशन के साथ सुझा सकते हैं. वहीं सी कैटेगिरी में अधिक गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को रखा गया है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होगी.


सी कैटेगिरी के मरीज कस्तूरबा अस्पताल में होंगे भर्ती


बता दें कि सी कैटेगिरी के मरीजों को नगर निगम द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. 27 जुलाई को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि, “चूंकि कस्तूरबा अस्पताल संक्रामक रोग के लिए एक विशेष अस्पताल है, सभी पुष्टि किए गए एच 1 एन 1 मामलों को वहां भर्ती कराया जाएगा.”


इन्फ्लुएंजा या H1N1 के पॉजिटिव मरीजों को सलाह



  • सेल्फ-आइसोलेट

  •  मास्क पहनें

  • कोविड-19 संक्रमण के समान रेस्पिरेटरी हाईजीन और सावधानियों का पालन करें.

  •  खुद को हाईड्रेट रखें और ज्यादा से ज्यादा फ्लूड्स का सेवन करें

  • ऑक्सीजन लेवल और बुखार की मॉनिटरिंग करें


ये भी पढ़ें


Cyber Crime News: ऑनलाइन कर्ज की पेशकश करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने 14 लोगों को दबोचा


Mumbai Fire: मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फिल्म के सेट पर लगी आग, एक शख्स की मौत