Mumbai Electric Buses: दिल्ली की तरह अब मुंबई में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं मुंबईकरों को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का इस्तेमाल करने के प्रति उत्साहित करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने शहरभर में 6 चार्जिंग स्टेशन भी सेटअप किए हैं. आगे जाकर इनकी संख्या 25 तक बढ़ाए जाने की योजना है.


नगर आयुक्त को मंजूरी के लिए भेजा गया है प्रस्ताव


सिविक अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल से पर्यावरण को वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैसों से बचाया जा सकता है. इसके लिए नगर निगम बिजली से चलने वाली और बसों को चालू कर मिसाल कायम कर रहा है, बीएमसी के पर्यावरण विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर नगर आयुक्त को मंजूरी के लिए भेज दिया है.


मुंबई की सड़कों पर 9519 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चल रहे हैं


नागरिक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की सड़कों पर 9519 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चल रहे हैं, इनमें से 5881 दोपहिया हैं, जबकि 3093 चार पहिया और 326 बसें हैं.इस बीच एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में ई-वाहनों की लाइफ ज्यादा होती है. बैटरी 3-5 साल तक चलती है, जबकि ई-वाहनों को फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके एक घंटे के भीतर चार्ज किया जा सकता है. एक नियमित चार्ज में छह घंटे तक का समय लगेगा. चार पहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग लागत INR 9 प्रति किमी है.


इसके अलावा हाल ही में राज्य सरकार ने 2025 तक सभी राज्य राजमार्गों, बस स्टॉप और अन्य प्रमुख स्थानों पर 2375 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है. इनमें से 1500 अकेले मुंबई में स्थापित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई की पवई झील में मछली पकड़ने गया था शख्स, तभी मगमच्छ ने किया हमला और फिर...


दर्दनाक: पहले आग से तीन बच्चों को बचाया, लेकिन फिर लैपटॉप लेने कमरे में घुसा शख्स, जिंदा जलकर हो गई मौत