Mumbai Covid-19 Vaccination: BMC की रिपोर्ट में खुलासा, मुंबई में बिना वैक्सीनेशन वाले मरीजों की कोविड से हुई ज्यादा मौत
Mumbai Covid-19: बीएमसी की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जिन मरीजों ने कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन नहीं कराया था उनकी कोरोना से संबंधित मृत्यु दर अधिक है.
Mumbai Covid-19 Vaccination: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक बार फिर वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया है. दरअसल बीएमसी की लेटेस्ट जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जिन मरीजों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया था उनकी कोविड से संबंधित मृत्यु दर अधिक है.
दरअसल दिन 269 मरीजों के सैंपलन जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लिए गए थे, उनमें से 107 या 39.7 प्रतिशत का टीकाकरण नहीं हुआ था. पांच को इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट कराना पड़ा था और इनमें से तीन की जान चली गई थी. दूसरी ओर, वैक्सीन की एक डोज लेने वाले आठ रोगियों और फुली वैक्सीनेटेड 154 मरीजों में से किसी की कोविड से मौत दर्ज नहीं की गई.
फुली वैक्सीनेटेड मरीज ICU में हुए कम भर्ती
इतना ही नहीं एक डोज वाले और फुली वैक्सीनेटेड मरीजों को आईसीयू में ट्रीटमेंट कराने की जरूरत कम ही पड़ी. केवल एक मरीज जिसने टीकों की दोनों खुराक ली थी, उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था.
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने बताया कि, “जीनोम-सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में, हमने देखा कि बिना टीकाकरण वाले रोगियों में संक्रमण की गंभीरता बहुत अधिक थी. रोगियों के इस समूह को ठीक होने के लिए भी और समय चाहिए था. यह फिर से वैक्सीनेशन की जरूरत को हाईलाइट कर रहा है खासतौर पर कॉमरेडिटी वाले बुजुर्गों को टीकाकरण की बहुत जरूरत है. ”
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा आए नए केस
सोमवार को, राज्य में कुल 2 हजार 369 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिनमें से अकेले मुंबई में 1 हजार 62 नए केस दर्ज किए गए. वहीं राज्य की राजधानी ने पांच और मौतें दर्ज कीं, जिससे 27 जून तक कुल मृत्यु दर 37 हो गई है.
ये भी पढ़ें
Corona in Mumbai: मुंबई में पांव पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, 50 से ज्यादा उम्र के लोगों पर अटैक