Mumbai Hawkers: मुंबई के बाजारों में हॉकर्स (Hawkers) का अतिक्रमण जारी है. ये हाल तब है जब बीएमसी (BMC) द्वारा कई बार छापेमारी की जा चुकी है. वहीं अब बीएमसी ने इन हॉकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना दिया है. इसके तहत अब बीएमसी उन दुकानों और प्राइवेट परिसरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो इन स्ट्रीट वेंडरों को संरक्षण देते हैं और उन्हें अपना सामान रखने के लिए जगह देते हैं.


हॉकर्स को बढ़ावा देने वाले दुकानों के लाइसेंस हो सकते हैं रद्द
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीएमसी उन दुकानों के लाइसेंस भी रद्द कर सकती है जो फेरीवालों को बढ़ावा देते हैं. मंगलवार को एएलएम सदस्यों और पुलिस के साथ बैठक में एच-वेस्ट वार्ड के अधिकारियों ने गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा भी दिया.


साउथ मुंबई से हॉकर्स हटाने के लिए BMC ने बनाई थी ये योजना
बता दें कि इससे पहले बीएमसी ने साउथ मुंबई के  विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से अवैध हॉकरों के अतिक्रमण को हटाने के लिए एनजीओ, और मैनपावर सप्लाई करने वाली फर्मों जैसी बाहरी एजेंसियों से मैनपावर नियुक्त करने की योजना बनाई थी. गौरतलब है कि सैंडहर्स्ट रोड, डोंगरी और भिंडी बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को कवर करने वाले बीएमसी के बी-वार्ड विभाग, ने इस संबंध में एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया था, जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए मैनपावर की नियुक्ति की मांग की गई थी.


हॉकरों की समस्या से निपटने के कड़े कदम
वहीं हाल ही में एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर (शहर) आशीष शर्मा ने कहा था कि मुंबई में हॉकरों की समस्या से निपटने के लिए कड़ा रुख अपनाया जाएगा. इससे पहले शर्मा ने सभी वार्ड अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों में अतिक्रमित फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों की पहचान करने के लिए एक सर्वे करने के भी निर्देश दिए थे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Crime News: फेसबुक पर महिला बनकर करता था दोस्ती फिर ब्लैकमेल, सेक्सटॉर्शन के आरोप में गिरफ्तार


Mumbai Petrol Diesel Prices: क्या आज बढ़ गए मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम? फटाफट यहां चेक करें ताजा रेटलिस्ट