Navratri 2022: मुंबई में पंडाल लगाने के दौरान गड्ढे हुए तो नवरात्रि मंडलों पर लगेगा जुर्माना, BMC ने जारी की चेतावनी
बीएमसी ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मुंबई में नवरात्रि के मौके पर पंडाल और बैरिकेड्स लगाने के दौरान अगर सड़क को नुकसान पहुंचता है तो आयोजन समितियों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
Navratri 2022: मुंबई में नवरात्रि (Navratri 2022) के मौके पर पंडाल (Pandal) और बैरिकेड्स (Barricades) लगाने के दौरान अगर सड़कों पर गड्ढे (Patholes) होते हैं या सड़कों को नुकसान पहुंचता है तो आयोजन समितियों पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा. ये घोषणा बीएमसी अधिकारियों द्वारा मंगलवार को की गई थी.
आयोजकों पर 2 हजार रुपये प्रति गड्ढा लग सकता है जुर्माना
बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि यह कदम इस साल गणेशोत्सव के दौरान जारी दिशा-निर्देशों की तर्ज पर उठाया गया है, जिसमें कहा गया था कि "आयोजन समितियां अक्सर विभिन्न त्योहारों के दौरान पंडाल और बैरिकेड्स लगाने के लिए सड़कों की खुदाई करती हैं, जिससे सड़कों को बुरी तरह नुकसान पहुंचता है." नागरिक निकाय के अधिकारियों ने कहा कि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव के समापन के बाद वार्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे करेंगे और विभिन्न पंडालों के आसपास सड़कों के किनारे बने गड्ढों की पहचान करेंगे. स्थिति का जायजा लेने के बाद, बीएमसी संबंधित आयोजकों पर 2,000 रुपये प्रति गड्ढे का जुर्माना लगाएगी.
गणेशोत्सव के बाद से बीएमसी सड़कों का कर रही है निरीक्षण
बता दें कि इस साल गणेशोत्सव के आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी के बाद से बीएमसी इसी तरह का अभियान चला रही है. अधिकारी शहर भर में सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं और सड़कों को नुकसान पहुंचाने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों पर जुर्माना लगा रहे हैं, विशेष रूप से गड्ढों के निर्माण के लिए. इस साल गणेशोत्सव के दौरान, बीएमसी ने लालबागचा राजा (मुंबई के सबसे बड़े मंडलों में से एक) पंडाल पर त्योहार के दौरान 183 गड्ढे बनाने के लिए 3.66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर ने क्या कहा?
बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमाकांत बिरादर ने कहा कि इस साल नवरात्रि के आयोजन के लिए 1,304 नवरात्रि मंडलों को अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा, “हमने कार्यक्रम के आयोजकों को अनुमति पत्र और संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. अगर कोई समिति उत्सव के लिए पंडाल या बैरिकेड्स लगाते समय सड़कों को नुकसान पहुंचाती पाई जाती है, तो उन पर नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा … ठीक वैसे ही जैसे गणेशोत्सव के दौरान किया जाता है.
ध्वनि प्रदूषण पर भी नजर रख रही है BMC
अधिकारियों ने कहा कि बीएमसी नवरात्रि के दौरान ध्वनि प्रदूषण पर भी नजर रख रही है. अधिकारियों ने कहा कि नगर निकाय को हर साल नौ दिवसीय उत्सव के दौरान देर रात तक तेज संगीत बजाने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कई शिकायतें मिलती हैं. डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा, “हमने अपने कंट्रोल रूम को डेसिबल स्तर की सीमा के बारे में सतर्क कर दिया है. हमारे अधिकारी उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे ... जैसे ही हमें ऐसी शिकायतें मिलती हैं."
ये भी पढ़ें