Mumbai News: मुंबई में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर फहरेगा तिरंगा', BMC बांटेगी 50 लाख नेशनल फ्लैग
Mumbai में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न को मनाने के लिए बीएमसी 50 लाख तिरंगे बांटेगी. ऐसा केंद्र सरकार की 'हर घर तिरंगा' पहल के तहत किया जाएगा.
Mumbai News: ‘आजादी की 75वीं वर्षगांठ’ के जश्न को मनाने के लिए मुंबई (Mumbai) में नगर निकाय कई पहल कर रहा है. शुक्रवार को भी नगर निकाय ने केंद्र की 'हर घर तिरंगा' पहल के तहत शहर के निवासियों और संस्थानों को 50 लाख राष्ट्रीय ध्वज वितरित करने का फैसला लिया है. इससे पहले, लोगों को अपना तिरंगा खरीदने और अपने घरों में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. इसके साथ ही बीएमसी ने 13 से 15 अगस्त तक मरीन ड्राइव पर लेजर शो करने का भी फैसला किया है.
'हर घर तिरंगा' के लिए राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
गौरतलब है कि स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए लोगों को तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया गया है. यह पहल 11 अगस्त से 17 अगस्त तक पूरे देश में लागू की जाएगी. वहीं राज्य सरकार ने इस पर विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
'हर घर तिरंगा' पहल के लिए कमेटी का गठन
मिड डे कि रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने शहर में 'हर घर तिरंगा' पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इस संबंध में शुक्रवार को बैठक भी की थी. बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार वार्ड अधिकारी 35 लाख तिरंगे घरों में और बाकी संस्थाओं को बांटेंगे.
क्यों किया जा रहा है झंडे का मुफ्त डिस्ट्रिब्यूशन
बीएमसी के एडिश्नल कमिश्नर आशीष शर्मा ने कहा कि झंडे का मुफ्त डिस्ट्रिब्यूशन बेहतर रिस्पॉन्स को प्रोत्साहित करने के लिए है. वहीं चहल ने अभियान में भाग लेने वाले परिवारों/घरों/भवनों की संख्या, फ्लैग्स के प्रोविजन, नेशनल फ्लैग सप्लायर्स के डिस्ट्रिब्यूशन में कॉर्डिनेशन और स्थानों के निर्धारण पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की.
इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों, कार्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों और स्वयं सहायता समूहों के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए. कार्यान्वयन की प्रभारी समिति राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगा कैसे फहराया जाए, इस पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगी.
ये भी पढ़ें