Mumbai News:माॉनसून के दौरान अब सड़कों पर गड्ढे भरने की शिकायत पर तुरंत होगी सुनवाई, BMC ने उठाया ये कदम
मुंबई में मानसून के दौरान सड़कों पर गड़ढे हो जाते हैं. ऐसे में गड्ढों को भरने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए बीएमसी वार्ड स्तर पर नाम के साथ अधिकारी का मोबाइल नंबर भी जारी करेगी.
Mumbai Street: सरकार लाख दावे करे लेकिन हर साल मानसून की बारिश सड़कों की जर्जर हालत की कहानी बयां कर देती है. मुंबई में भी बारिश की वजह से हर साल सड़कों पर काफी गड़ढे हो जाते हैं. इस कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं इस साल बीएमसी द्वारा इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत बीएमसी ने 24 वार्डों के अधिकारियों का व्हॉट्सएप नंबर जारी करने का फैसला लिया है.
गड्ढों को भरने की शिकायत के लिए BMC जारी करेगी नंबर
इस संबंध में बीएमसी के एक अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो दिनों में नंबर जारी कर दिया जाएगा. इस कवायद के तहत बीएमसी द्वारा पोस्टर और बैनर भी इलाके में लगाए जाएंगें ताकि लोगों को नंबर हासिल करने में कोई परेशानी न हो.
बीएमसी MMRDA के अधिकारियों का व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेगी
वहीं बीएमसी ने दावा किया है कि लोगों की शिकायते मिलने के 24 घंटे के भीतर-भीतर एक्शन लिया जाएगा और गड़्ढों को भरा जाएगा. इतना ही नहीं बीएमसी एमएमआरडीए के अधिकारियों का व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेगी. बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक एमएमआरडीए द्वारा निर्मित रोड की रिपेयरिंग की सारी जिम्मेदारी भी उन्हीं की होती है. हालांकि लोग रोड की मरम्मत कराने के लिए बीएमसी को ही कॉल करते हैं. ऐसे में समस्या के त्वरित समाधान हेतु एमएमआरडीए के अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें