Mumbai News: सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 'आजादी का अमृत महोत्सव' का मनाया जा रहा जश्न
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से आज मध्य रेलवे ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली साबरमती होते हुए 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी.
Mumbai News: मध्य रेलवे (CR) ने आज मुंबई से 'आजादी का अमृत महोत्सव' में भाग लेते हुए अपनी मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि रैली साबरमती जाएगी जहां कई जोन से अन्य सभी बाइक रैलियां जुटेंगी और स्वतंत्रता दिवस के लिए नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
मोटरसाइकिल रैली को किया गया रवाना
मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार ने कहा कि,"स्वतंत्रता के इस 75 वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. हम इसमें काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. इसी के तहत एक मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो साबरमती जाएगी, जहां अन्य लोग इकट्ठा होंगे और सभी 13-14 अगस्त तक दिल्ली पहुंचेंगे."
बाइक रैली ने मध्य रेलवे में कुल 1665 किलोमीटर की दूरी तय की
बता दें कि मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 01 जुलाई, 2022 को मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव समारोह शुरू किया था. इसके एक हिस्से के रूप में, मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर मंडलों में बाइक रैली शुरू हुई थी. बाइक रैली ने मध्य रेलवे में कुल 1,665 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 43 स्टेशनों को कवर किया.
15 रेलवे स्टेशनों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया
मध्य रेलवे के 30 रेलवे स्टेशनों पर ट्रक माउंटेड वीडियो वॉल और बैंड डिस्प्ले शो का आयोजन किया गया. वीडियो वॉल्स पर आजादी का अमृत महोत्सव पर फिल्में और अन्य विषय दिखाए गए. इसके अलावा, 15 रेलवे स्टेशनों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया और मध्य रेलवे में 3,065 पौधे लगाए गए. मध्य रेलवे के 19 स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा जल सेवा दी गई और भुसावल मंडल द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें 120 लोगों ने भाग लिया.इसने 10 स्टेशनों पर एक स्वच्छता अभियान भी चलाया, जिसमें 152 आरपीएफ कर्मियों ने मध्य रेलवे में भाग लिया.
ये भी पढ़ें