Mumbai Railway Mega Block: सेंट्रल रेलवे 20 और 21 अगस्त को करेगा मेगा ब्लॉक, यात्रा करने से पहले जान लें- कितना पड़ेगा असर
सेंट्रल रेलवे ने 20 और 21 अगस्त को मेंटेनेंस कार्यों की वजह से मेगा ब्लॉक की घोषणा की है. इस कारण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सहित कई और स्टेशनों पर ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी.
Mumbai Railway Mega Block: 20 और 21 अगस्त को मुंबई (Mumbai) में ट्रेन (Train) से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खबर है. दरअसल सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की मुंबई डिविजन (Mumbai Division) 20 और 21 अगस्त को कई इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस कार्यों को करने के लिए अपने उपनगरीय खंडों पर एक मेगा ब्लॉक संचालित करेगा, रेलवे अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस वजह कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.अधिकारियों ने बताया कि अप फास्ट लाइन 20 अगस्त की रात 11.30 बजे से 21 अगस्त की सुबह 4.30 बजे तक बंद रहेगी जबकि डाउन फास्ट लाइन 21 अगस्त को सुबह 12.40 बजे से 05.40 बजे तक बंद रहेगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर होगी ट्रेन सेवा प्रभावित
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि 21 अगस्त को सुबह 05.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाले डाउन फास्ट लाइन के स्थानीय लोगों को अपने निर्धारित हॉल्ट के अनुसार भायखला और माटुंगा हॉल्टिंग के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. इस कारण यात्रियो को गंतव्य पर पहुंचने में 10 मिनट की देरी होगी.
ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन भी रहेगी प्रभावित
वहीं 20 अगस्त को रात 10.58 बजे से 11.15 बजे के बीच ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की सेवाओं को माटुंगा और भायखला के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो उनके संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अनुसार रुकेगी और अपने गंतव्य पर 10 मिनट देरी से पहुंचेगी.
इन मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों का किया जाएगा डायवर्जन:
- 12051 सीएसएमटी-मडगांव जन शताब्दी एक्सप्रेस को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, दादर, प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर डबल हॉल्ट दिया जाएगा और रोहा में 10 से 15 मिनट देरी से पहुंचेगी.
- वहीं11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस, 11020 भुवनेश्वर-सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस और 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल वाया नागपुर को माटुंगा और भायखला स्टेशनों के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, दादर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर डबल हॉल्ट दिया जाएगा और गंतव्य स्थान 10 से 15 मिनट देरी से पहुंचेगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
- चूनाभट्टी-बांद्रा डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक और चूनाभट्टी-बांद्रा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर लाइन शनिवार और रविवार दोनों समय सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक बंद रहेगी.
- सुबह 11.16 बजे से शाम 4.47 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मुंबई वडाला रोड से वाशी, बेलापुर और पनवेल के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं और सुबह 10.48 बजे से शाम 4.43 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली बांद्रा और गोरेगांव के लिए डाउन हार्बर लाइन सेवाएं दोनों दिन सस्पेंड रहेंगी.
- इनके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए पनवेल, बेलापुर और वाशी के लिए सुबह 9.53 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक और गोरेगांव और बांद्रा के लिए सुबह 10.45 बजे से शाम 5.13 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
- ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल-कुर्ला (प्लेटफॉर्म नंबर 8) सेक्शन पर लगभग 20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर स्पेशल लोकल चलेंगी.
- हार्बर लाइन के यात्रियों को ब्लॉक अवधि के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मुख्य लाइन और पश्चिम रेलवे से ट्रैवल करने की अनुमति है।
ये भी पढ़ें