Mumbai News: मुंबई मेन और हार्बर लाइन पर रविवार को हो सकती है सफर करने वालों को दिक्कत, यहां जानें किन रूट्स पर डायवर्ट होगी ट्रेन
Mumbai News:मुंबई में सेंट्रल रेलवे उपनगरीय स्टेशनों पर 25 सितंबर यानी रविवार को मेगा ब्लॉक लेगा. इस कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
![Mumbai News: मुंबई मेन और हार्बर लाइन पर रविवार को हो सकती है सफर करने वालों को दिक्कत, यहां जानें किन रूट्स पर डायवर्ट होगी ट्रेन Mumbai News: Central Railway to take mega block on Mumbai Main and Harbor line on Sunday 25 September, check details here Mumbai News: मुंबई मेन और हार्बर लाइन पर रविवार को हो सकती है सफर करने वालों को दिक्कत, यहां जानें किन रूट्स पर डायवर्ट होगी ट्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/5edf5887901fb624ec3281aa714cd9d11664005971398209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए उपनगरीय स्टेशनों पर 25 सितंबर यानी रविवार को मेगा ब्लॉक का संचालन करेगा.इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. यात्री किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए मेगा ब्लॉक के दौरान प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डिटेल्स यहां से ले सकते हैं.
माटुंगा-ठाणे अप और डाउन स्लो लाइन प्रभावित
माटुंगा-ठाणे अप और डाउन स्लो लाइन सुबह 11.05 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक प्रभावित होगी. सुबह 10.14 बजे से दोपहर 3.18 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से छूटने वाली डाउन स्लो लाइन की सेवाओं को सायन, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड और ठाणे स्टेशनों पर रुकने वाले माटुंगा और ठाणे स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और डाउन स्लो पर रिडायवर्ट किया जाएगा. सीआर ने अपने बयान में कहा कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देरी से चलेंगी.वहीं सुबह 10.25 बजे से दोपहर 3.10 बजे तक कल्याण से छूटने वाली अप स्लो लाइन की सेवाओं को ठाणे और माटुंगा के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो ठाणे, मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला और सायन में रुकती है, आगे माटुंगा में अप स्लो लाइन पर वापस आ जाएगी और पहुंच जाएगी. निर्धारित समय से 15 मिनट पीछे गंतव्य पर पहुंचेंगी.
सीएसएमटी से चलने वाली ट्रेनें भी होगीं प्रभावित
सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सीएसएमटी से निकलने/पहुंचने वाले सभी अप और डाउन लोकल अपने गंतव्य पर 15 मिनट देरी से पहुंचेंगे.
हार्बर लाइन पर ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-चुनाभट्टी/बांद्रा डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक और चूनाभट्टी/बांद्रा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक प्रभावित रहेंगी. सुबह 11.16 बजे से शाम 4.47 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई/वडाला रोड से वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से सुबह 10.48 बजे से शाम 4.43 बजे तक बांद्रा/गोरेगांव से छूटने वाली डाउन हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
इनके अलावा सुबह 9.53 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से पनवेल/बेलापुर/वाशी से छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं और सुबह 10.45 बजे से शाम 5.13 बजे तक गोरेगांव/बांद्रा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए अप हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
सीआर ब्लॉक के दौरान पनवेल और कुर्ला के बीच 20 मिनट की फ्रिक्वेंसी पर विशेष सेवाएं चलाएगा और यात्रियों को ब्लॉक अवधि के दौरान मेन लाइन और पश्चिम रेलवे के माध्यम से यात्रा करने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)