Mumbai News: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने पिछले 18 महीनों में, हवाईअड्डों या विमानों में खो जाने या भूल जाने वाली 15 करोड़ रुपये की 27 हजार 917 वस्तुएं यात्रियों को लौटाई हैं. गौरतलब है कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हर दिन हजारों की संख्या में फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं और लैंड करती हैं. इन फ्लाइट्स में लाखों लोग आते-जाते हैं. वहीं हवाई अड्डे के कर्मचारी यात्रियों की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही भूलवश छोड़े गए कीमती सामान को भी इकट्ठा करती है और उन्हें सीआईएसएफ कार्यालय में लॉस्ट एंड फाउंड विभाग में जमा करा देते हैं.


27 हजार से ज्यादा वस्तुएं उनके मालिकों को लौटाई गई
बता दें कि जनवरी 2021 से इस साल जून महीने तक कुल 27 हजार 917 ऐसी वस्तुएं सीआईएसएफ के पास जमा कराई गई थी जिन्हें उनके मालिकों को भी वापस कर दिया गया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकांत किशोर ने कहा, "यह हमारा कर्तव्य है कि हम यात्रियों की भूली हुई चीजों को उनके सही मालिकों को लौटा दें."


2021 से अबतक कितने मामले हुए दर्ज
वहीं सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2021 में 1,825, फरवरी में 2,601, अक्टूबर में 2,462 और दिसंबर में 2,002 खोई हुई वस्तुओँ की शिकायत दर्ज गई थी. इसी तरह इस साल मार्च में 2,124, अप्रैल में 2,593, मई में 2,683 और जून में 2,192 मामले दर्ज किए गए थे.


सबसे ज्यादा मोबाइल, लैपटॉप और चार्जर भूल जाते हैं यात्री
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों द्वारा फ्लाइट के अंदर या एयरपोर्ट पर भूल जाने वाली चीजों में मोबाइल फोन, लैपटॉप, चार्जर, आईपैड, कैमरा आदि सबसे ज्यादा कॉमन हैं “ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां महंगे सामान को किसी अन्य यात्री द्वारा  ले लिया गया था. हमने ऐसे मामलों में सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया है और सामान उनके मालिकों को लौटा दिया.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: साउथ मुंबई को हॉकर्स फ्री बनाने के लिए बीएमसी ने अपनाया सख्त रूख, जानिए खास प्लान


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना हुआ बदलाव? ताजा कीमत यहा करें चेक