Mumbai CNG-PNG Price Cut: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज से CNG-PNG हुई सस्ती, जानिए- कितने रुपये किए गए कम
महंगाई के बोझ तले दबे मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल आज से मुंबई सहित आस-पास के क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी की कीमत कम कर दी गई है. यानी MMR में सीएनजी-पीएनजी सस्ती हो गई है.
![Mumbai CNG-PNG Price Cut: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज से CNG-PNG हुई सस्ती, जानिए- कितने रुपये किए गए कम Mumbai News: CNG Price drop Rs 6 and PNG Price drop Rs 4 in Mumbai from 17 August, today Mumbai CNG-PNG Price Cut: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज से CNG-PNG हुई सस्ती, जानिए- कितने रुपये किए गए कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/fba4ea5390f7d6434c1f4ff2ce7a9f48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai CNG-PNG Price Cut: महंगाई की मार से परेशान मुंबईकरों के लिए राहत की खबर है दरअसल आज से मुंबई महानगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतें कम होने जा रही हैं. गौरतलब है कि इस साल दूसरी बार दरों में कटौती के बीच, एमएमआर (MMR) में सीएनजी की कीमत बुधवार से 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो जाएगी, जिससे ऑटो, टैक्सी, बेस्ट बसें और एग्रीगेटर, ओला और उबर कैब चलाने वालों सहित 8 लाख से ज्यादा यूजर्स को राहत मिलेगी. वहीं आज से पीएनजी की कीमत में भी 4 रुपये प्रति यूनिट की कमी आएगी, जिससे 19 लाख से अधिक घरों को फायदा होगा. गौरतलब है कि सीएनजी-पीएनजी की कम हुई कीमत 17 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी.
कटौती के बाद कितनी हो जाएगी CNG-PNG की कीमत?
बता दें की कीमत में कटौती होने के बाद, ईंधन पंपों पर सीएनजी के रेट 86 रुपये से घटकर 80 रुपये हो जाएंगे, जबकि पाइप गैस की दर 52.50 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 48.50 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी. मुंबई रिक्शामेन यूनियन के थंपी कुरियन ने कहा, "पिछले 13 महीनों में, सीएनजी की लागत में अब तक 36 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है, और 6 रुपये की कमी से ऑटो और टैक्सी चालकों को फायदा होगा."
कीमतों में कटौती से कितने फीसदी होगा फायदा
महानगर गैस लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में क्रमश: 6 रुपये प्रति किलोग्राम और 4 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा के बाद कहा, 'सीएनजी की रिवाइज्ड एमआरपी मुंबई में मौजूदा पेट्रोल की कीमत की तुलना में लगभग 48% की आकर्षक सेविंग प्रदान करती है. इसी तरह, घरेलू पाइप गैस (पीएनजी) उपभोक्ताओं को बेजोड़ सुविधा, सुरक्षा, विश्वसनीयता और पर्यावरण मित्रता प्रदान करते हुए घरेलू एलपीजी के वर्तमान एमआरपी की तुलना में लगभग 18% बचत प्रदान करती है.बता दें कि पिछली बार अप्रैल में दरों में कटौती की गई थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)