CNG-PNG Price Hike in Mumbai: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. दरअसल मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में CNG की कीमत बुधवार यानी आज से 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई है. जिसके बाद सीएनजी की कीमत अब 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. सीएनजी के मामले में यह 13 महीनों में ग्यारहवीं वृद्धि है, जिसमें पिछले साल जुलाई से इस साल अगस्त के बीच कुल 36 रुपये तक बढ़ाए जा चुके हैं.
MMR में पीएनजी की कीमत कितनी बढ़ी?
वहीं पाइप रसोई गैस (PNG) की कीमत भी 4 रुपये प्रति एससीएम बढ़ा दी गई है. दाम बढ़ जाने के बाद मुंबई में पीएनजी अब 52.50 रुपये प्रति यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. वहीं कीमतें बढ़ने से मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में 19 लाख से अधिक परिवार प्रभावित होंगे. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतों बढ़ोतरी हो रही है जिसके मद्देनजर ही मुंबई मट्रोपॉलिटन रीजन में पीएनजी की कीमत बढ़ाई गई है.
क्यों बढ़ाई गई है CNG-PNG की कीमत?
वहीं मुंबई शहर की गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने एक बयान में कहा कि, “ गैस लागत में हो रही बढ़ोतरी के कारण लागत की भरपाई करने का फैसला किया गया है. इसीलिए हमने सीएनजी की खुदरा कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया का कमाल! 20 सालों से लापता मुंबई की महिला पाकिस्तान में मिली, एजेंट ने दिया था धोखा