Mumbai Swine Flu, Dengue Update: मुंबई में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू भी बरपा रहे कहर, जुलाई के मुकाबले अगस्त में तेजी से बढ़े हैं मामले
मुंबई में कोरोना के मामलों के बीच स्वाइन फ्लू और डेंगू व मलेरिया के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जुलाई के महीने की तुलना में एक से 14 अगस्त के बीच शहर में मौसमी बीमारियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
Mumbai Swine Flu,Dengue Update: मुंबई में कोरोना के मामलों के बीच स्वाइन फ्लू या इंफ्लूएंजा एच1एन1, मलेरिया और डेंगू भी कहर बरपा रहा है. पिछले सात दिनों में पूरे मुंबई में इन बीमारियों के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, शहर में 8 से 14 अगस्त के बीच मलेरिया के 194 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद स्वाइन फ्लू के 58 और डेंगू के 46 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें स्वाइन फ्लू और डेंगू के रोज 6 से 9 मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 28 लोग प्रतिदिन मलेरिया से संक्रमित मिल रहे हैं. शहर में 1 से 14 अगस्त तक कुल 138 H1N1 मामले, 412 मलेरिया और 73 डेंगू के मामले अब तक सामने आए हैं.
अगस्त में संक्रमण की संख्या में हुआ है इजाफा
वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि, नए मामलों का पता 1 अगस्त से 14 अगस्त के बीच चला है. जुलाई की तुलना में इस महीने संक्रमण की संख्या में वृद्धि हुई है. जुलाई में शहर में स्वाइन फ्लू के 105 मामले, डेंगू के 61 और 563 मलेरिया के मामले दर्ज किए गए थे. बीएमसी ने कहा है कि स्वाइन फ्लू (H1N1) के मामले जिनमें बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिरदर्द, दस्त और उल्टी जैसे लक्षण हैं, शहर में “बढ़ रहे” हैं. वहीं H1N1 की रोकथाम के लिए बीएमसी ने सलाह दी है कि, छींकते या खांसते समय अपनी नाक को ढंकें, साबुन और पानी से हाथ धोएं, आंखों, नाक और मुंह को हाथ से छूने से बचें और सेल्फ मेडिकेशन न करें.
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले सात महीनों के दौरान स्वाइन फ्लू के 1,449 मामले सामने आ चुके हैं और 43 लोगों की मौत हुई है. इनमें 363 मामले पुणे से दर्ज किए गए हैं जबकि मुंबई में 291, ठाणे में 245 और नागपुर में 118 मामले अब तक दर्ज हुए हैं.
मुंबई में लेप्टोस्पायरोसिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस के मामलों में आई गिरावट
वहीं मुंबई में लेप्टोस्पायरोसिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट फ्लू) और हेपेटाइटिस के मामलों में पिछले महीने की तुलना में गिरावट आई है. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि 1 से 14 अगस्त तक, मुंबई में लेप्टोस्पायरोसिस के 29 मामले, 237 गैस्ट्रो और 26 हेपेटाइटिस के मामलों का पता चला, जबकि जुलाई में 65 लेप्टो, 697 गैस्ट्रो और 65 हेपेटाइटिस के मामले देखे गए थे.
ये भी पढ़ें