Mumbai News: मुंबई के कुर्ला (Kurla) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 35 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपने आवास पर चूहे मारने का जहर (Rat Poision) खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस के मुताबिक मृतक की शादी के पांच साल होने के बावजूद कोई बच्चा न होने से वह डिप्रेशन में था. पुलिस ने बताया कि घटना कुर्ला के कुरैशी नगर इलाके की है.
बच्चा न होने से डिप्रेशन में था मृतक
मृतक की पहचान मजहर अली अंसारी के रूप में हुई है. चूनाभट्टी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, "मजहर अली अंसारी अपनी पत्नी के साथ रहता था. वह अवसाद में था और अक्सर अपने नजदीकियों को बताता था कि उसका जीवन एक बच्चे के बिना अधूरा है."अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात मजहर ने चूहे मारने का जहर खाल लिया था. अगले दिन सायन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई का बयान दर्ज कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि परिवार को किसी पर भी शक नहीं है. वहींअधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) तैयार की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई में Manhole के ढक्कन चोरी होने की घटनाएं बढ़ी, BMC ने ड्रग एडिक्ट्स पर लगाया आरोप