Mumbai Water Supply: मुंबई शहर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के बावजूद शहर को पीने योग्य पानी की सप्लाई करने वाली ज्यादातर झीलों के लेवल में सुधार नहीं हुआ है. 1 जुलाई तक, इन झीलों में कुल पानी का स्टॉक 1.57 लाख मिलियन लीटर या कुल आवश्यक मात्रा का 11% दर्ज किया गया. वहीं 1 जुलाई, 2021 को कुल जल भंडार लगभग 18% था.


बीएमसी रोज 3 हजार मिलियन से ज्यादा पानी की सप्लाई करती है


बता दे कि बीएमसी मुंबईकरों को रोज 3,750 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई करती है. मुंबई में पूरे साल बिना कटौती पानी की सप्लाई होती रहे इसके लिए 1 अक्टूबर तक 14.47 लाख मिलियन लीटर पानी की जरूरत है. वहीं नगर निगम पहले ही मुंबई में 10% पानी की कटौती कर चुका है.


पिछले दो दिन में किस झील में कितने मिमी बारिश हुई?


संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित तुलसी और विहार झीलों में गुरुवार और शुक्रवार को क्रमशः 138 मिमी और 98 मिमी वर्षा दर्ज की गई. शहर की सीमा के बाहर स्थित पांच बड़ी झीलों में से, तानसा में 28 मिमी, मोदक सागर में 17 मिमी, भातसा में 15 मिमी, मध्य वैतरणा में 8 मिमी और ऊपरी वैतरणा में 35 मिमी बारिश हुई.


कौन सी झील कितना पानी करती है सप्लाई?


बता दें कि सात झीलों में से, पीने योग्य पानी का अधिकतम प्रतिशत भटसा (48%) द्वारा आपूर्ति की जाती है. वहीं तुलसी और विहार शहर की पेयजल जरूरतों का लगभग 2%, ऊपरी वैतरणा 16%, मध्य वैतरणा 12%, मोदक सागर 11% और तानसा 10% प्रदान करते हैं. गौरतलब है कि अगस्त 2020 में, जब जून और जुलाई के महीनों में मुंबई में भारी बारिश की कमी हुई थी उस दौरान बीएमसी ने शहर में 20% पानी की कटौती की थी.


ये भी पढ़ें


Metro Line 3 Car Shed News: 'मेट्रो कारशेड का निर्माण मुंबईकरों की सेहत के साथ खिलवाड़' कांग्रेस ने की शिंदे सरकार की आलोचना


Mumbai Rains: मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश, अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी, स्थिति की समीक्षा करेंगे सीएम शिंदे