Mumbai News: मुंबई में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के चलते कई मौसमी बीमारियां के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि इस महीने के पहले दो हफ्तों में भारी बारिश के कारण इन्फ्लूएंजा H1N1 (स्वाइन फ्लू) और गैस्ट्रोएंटेराइटिस के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. हालांकि नगर निगम के अधिकारियों ने कहा है कि वृद्धि फिलहाल चिंता का विषय नहीं है, लेकिन लोगों को मानसून से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है.
इन्फ्लूएंजा H1N1 के मामले जुलाई में बढ़े
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन्फ्लूएंजा H1N1 के मामले जून में दो से बढ़कर जुलाई में 11 हो गए हैं. कुल मिलाकर शहर में इस साल स्वाइन फ्लू के 15 मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ वसंत नागवेकर ने कहा कि यदि रोगी फ्लू के उपचार के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो डॉक्टरों को इन्फ्लूएंजा एच 1 एन 1 का टेस्ट कराना चाहिए.
जुलाई में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के 340 से ज्यादा मामले किए गए दर्ज
वहीं नागरिक आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने गैस्ट्रोएंटेराइटिस के 340 से अधिक और हेपेटाइटिस के 38 मामले सामने आए हैं. हालांकि लेप्टोस्पायरोसिस के मामलों में वृद्धि की आशंका थी, लेकिन कोई वृद्धि नहीं देखी गई क्योंकि एक दर्जन से कम मामले दर्ज किए गए है.
ये भी पढ़ें