Mumbai Dahi Handi Festival 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami)  का त्योहार दरवाजे पर दस्तक दे रहा है और ऐसे में मुंबई (Mumbai) सहित पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी (Dahi Handi) को लेकर भी खूब तैयारियां चल रही हैं. इन सबके बीच महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने गोविंदाओं की सुरक्षा का ख्याल करते हुए बड़ा एलान किया है. दरअसल एकनाथ शिंदे सरकार ने मंगलवार को राज्य में सभी गोविंदाओं के लिए 10 लाख रुपये के बीमा की घोषणा की है. सीएम शिंदे ने कहा कि प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी और ऐसा ये सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि सभी गोविंदा सुरक्षित हैं और दुर्घटना की स्थिति में उन्हें मुआवजा मिल सके.


बॉम्बे HC पहले ही गोविंदा के लिए बीमा कर चुका है अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि, " दही हांडी के दौरान हमने सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा. चूंकि मंडलों से सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए इंश्योरेंस स्कीम की मांग की गई थी, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है." गौरतलब है कि बॉम्बे HC पहले ही प्रत्येक गोविंदा के लिए 10 लाख रुपये का बीमा अनिवार्य कर चुका है.


19 अगस्त को मनाई जाएगी गोकुलाष्टमी
गौरतलब है कि शिंदे सरकार ने गोविंदाओं के लिए बीमा की घोषणा कर दी है. वहीं, गोकुलाष्टमी 19 अगस्त (शुक्रवार) को मनाई जा रही है, ऐसे में दही हांडी टीमें अपने खिलाड़ियों के लिए बीमा खरीदना सुनिश्चित कर रही हैं. बता दें कि HC ने अनिवार्य किया था कि प्रत्येक गोविंदा का 10 लाख रुपये का बीमा किया जाए.


75 रुपये के किफायती प्रीमियम पर मिलेगा बीमा कवरऑ
बता दें कि पब्लिक सेक्टर की फर्म ओरिएंटल इंश्योरेंस दही हांडी मंडलों के लिए प्रमुख बीमाकर्ता है. दही हांडी समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पाटिल ने कहा कि, "यह 75 रुपये के किफायती प्रीमियम के लिए प्रत्येक गोविंदा को 10 लाख रुपये का व्यापक कवर प्रदान करता है. यह एक टी-शर्ट की लागत से कम है और प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ परफॉर्मेंस को भी कवर करता है. हम अपने लड़कों अन्य खर्चों को छोड़कर बीमा खरीदने के लिए कह रहे हैं."


पॉलिसी के तहत गोविंदा को फुल पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा
वहीं ओरिएंटल के MCDO-1 (मुंबई सिटी डिवीजनल ऑफिस) के सचिन खानविलकर सभी दही हांडी मंडलों के संपर्क व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, "हमारी पॉलिसी खिलाड़ी को डेढ़ महीने के लिए कवर करती है, गुरु पूर्णिमा पर अभ्यास शुरू होने से लेकर गोकुलाष्टमी के बाद सुबह 6 बजे तक. इन 45 दिनों के दौरान, गोविंदा को न केवल प्रैक्टिस या परफॉरमेंस बल्कि सड़क दुर्घटना, इलेक्ट्रिक शॉक और आतंकी हमला होने पर भी फुल पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्राप्त होता है."


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम अपडेट, जानिए- आज 1 लीटर तेल पर कितने रुपये बढ़े?


Mumbai Crime News: ऑनलाइन FASTag रिचार्ज कराने से पहले ये खबर पढ़ लें, मुंबई की महिला को लाखों का लगा है चूना