Mumbai News: मुंबई में पहली अंडरग्राउंड मेट्रो (Underground Metro) का काम एक कदम और आगे बढ़ गया है. दरअसल रविवार को मेट्रो रूट पर ट्रेन चलाने के लिए बिजली की सप्लाई भी शुरू हो गई है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने बताया कि मेट्रो 3 के ट्रायल रन के लिए डाउन लाइन पर एसी ऑवरहेड कॉन्टेक्ट सिस्टम यानी ओसीएस को चार्ज करने की प्रक्रिया सफल रह है. गौरतलब है कि मेट्रो 3 कॉरिडोर के सरीपुर नगर से मरोल नाका तक के मार्ग पर 25केवी बिजली की आपूर्ति की गई.
प्रारंभिक चरण में 8 किमी के रूप पर चलाई जाएगी मेट्रो
बता दे कि इससे पहले ट्रायल रन के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी से आठ कोच भी मुंबई पहुंचे थे. फिलहाल रेक के पार्ट जोड़े जाने का काम जारी है. वहीं बता दें कि अभी पूरे मार्ग का काम पूरा नहीं हो पाया है इस कारण एमएमआरसीएल प्रारंभिक चरण में 3 किमी के रूट पर ही मेट्रो चलाने का सोच रही है. इसी के तहत सरीपुर नगर से मरोल नाका के बीच ट्रायल रन शुरू होगा.
15 अगस्त को मिल सकती है मेट्रो रेक की पहली झलक
बता दे कि ट्रायल रन के लिए 3 किमी के रूट पर उपकरण लगाने की प्रक्रिया भी तकरीबन पूरी कर ली गई है. आने वाले कुछ दिनो में अप लाइन पर भी बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. वहीं सूत्रों की मानें तो एमएमआरसीएल 15 अगस्त पर मेट्रो रेक का दीदार जनता को करा सकती है.
ये भी पढ़ें