Sandeep Singh Death Threat: पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी. अब फिल्म निर्माता संदीप सिंह (Sandeep Singh) को भी फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बाबत संदीप सिंह ने मुंबई के स्थानीय पीएस में शिकायत दर्ज कराई है. सिंह को मिली धमकी में कहा गया है कि उन्हें भी उसी तरह से मारा जाएगा जैसे सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला को 29 मई को पंजाब में गोली मार दी गई थी.
अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें कि अंबोली पुलिस ने संदीप सिंह को मिली धमकी के खिलाफ बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं साइबर टीम सिंह को भेजे गए मैसेज को ट्रेस करने की कोशिश में जुट गई है. वहीं एक अधिकारी ने कहा, "संदिग्ध राजपूत ने फेसबुक मैसेंजर पर सिंह को धमकी भरा संदेश भेजा है, जिसमें लिखा गया है, 'चिंता मत करना, जिस तरह मूसावाला को गोली मारी गई है, उस तरह तुझे भी मारा जाएगा, इंतजार कर और याद रख."
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त थे संदीप सिंह
मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) के रहने वाले सिंह ने 'भूमि', 'सरबजीत', 'झुंड' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्में बनाई हैं. वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त थे और सुशांत की मौत मामले में जांच के दायरे में थे. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी संजय लातकर ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (द्वितीय) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
सिंह के मैनेजर ने क्या कहा?
वहीं सिंह के मैनेजर दीपक साहू ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि धमकी का सुशांत सिंह राजपूत से कोई लेना-देना है. उन्होंने कहा कि, "संदीप ने 'सरबजीत' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्में बनाई हैं और अगले महीने वीर सावरकर पर एक फिल्म शुरू करेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी पर एक और फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है. हो सकता है कि ऐसे लोग हों जिन्हें ' इन राजनीतिक हस्तियों’ पर फिल्में बनाने का विचार पसंद नहीं है और यह खतरे का एक कारण हो सकता है, हमें यकीन नहीं है.अभी मुंबई पुलिस जांच कर रही है और हमें यकीन है कि वह शख्स जल्द ही पकड़ा जाएगा."
ये भी पढ़ें