Mumbai Former Mayor Kishori Pednekar Threat Letter: अंबरनाथ से शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक डॉ बालाजी किनिकर (Dr. Blalaji Kinikar) को एक अज्ञात द्वारा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दिए जाने के एक दिन बाद बुधवार को मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला एक अपमानजनक पत्र मिला. गौरतलब है कि पेडनेकर को दिसंबर 2021 में भी 'विजेंद्र म्हात्रे' के नाम से और पते से एक अपमानजनक पत्र मिला था. धमकी भरे लेटर में में सीएम उद्धव ठाकरे, कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और डिप्टी सीएम अजीत पवार का भी नाम है.


पुलिस ने पेडनेकर की शिकायत पर केस दर्ज किया


वहीं पेडनेकर ने कहा कि उन्हें भेजा गया पत्र अभद्र भाषा से भरा हुआ था, और उन्हें लेटर में चेतावनी दी गई है  कि एक बार "नई सरकार" सत्ता में आने के बाद उन्हें, उनके बेटे और पति के साथ मार दिया जाएगा. पेडनेकर ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकयात दर्ज कराई है. गौरतलब है कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 (शब्द, इशारा या एक महिला की शील का अपमान करने के लिए कार्य) और धारा 506-II (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज कर लिया है.


किनिकर को मिले धमकी भरे पत्र मे क्या लिखा गया है?


बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक किनिकर को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा गया है, "डॉ बालाजी किनिकर को गोली मारने का समय आ गया है. आपने हमारे शिवसेना नेता को बहुत परेशान किया है. मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मरने से पहले आपको डर में रहना चाहिए." वहीं किनिकर को लेकर पोस्टर "हां मैं देशद्रोही" मिलने के बाद उनके समर्थक सड़कों पर आ गए थे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: जून के आखिरी दिन मुंबई में गरज के साथ जमकर बरसेंगे बादल, जानिए- मौसम का लेटेस्ट अपडेट


Mumbai New Police Commissioner: विवेक फनसालकर बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, आज संभालेंगे कमान