Mumbai News: मेट्रो-3 कॉरिडोर के लिए पहली प्रोटोटाइप ट्रेन के चार डिब्बे पहुंचे मुंबई, जल्द शुरू होगा ट्रायल रन
मेट्रो-3 कॉरिडोर के लिए पहली प्रोटोटाइप ट्रेन के चार डिब्बों का पहला बैच मंगलवार को मुंबई पहुंच गया. ये कोच आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में स्थित एल्सटॉम इंडिया प्लांट से लाए गए हैं.
Mumbai News: कोलाबा-बांद्रा-सीपज के बीच निर्माणाधीन मेट्रो-3 कॉरिडोर के लिए चार डिब्बों का पहला सेट मंगलवार को आखिरकार मुंबई शहर पहुंच ही गया. गौरतलब है कि सारिपुट नगर और मरोल नाका स्टेशन की अस्थायी सुविधा के बीच 3 किलोमीटर के टनल स्ट्रेच पर ट्रायल रन के लिए इन डिब्बों का इस्तेमाल किया जाएगा.
कैसी होगी मेट्रो-3 की कलर स्कीम
बता दें कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (परियोजना को लागू करने वाली संस्था) 2024 की पहली तिमाही में कार डिपो का काम पूरा करने और सीपज़ और बीकेसी के बीच चरण- I के कमर्शियल ऑपरेशन करने की उम्मीद कर रही है. गौरतलब है कि मेट्रो-3 की कलर स्कीम एक्वा लाइन के रूप में समुद्र से प्रेरित है.
जल्द ही चार कोचों का अगला बैच मुंबई पहुंचेगा
कॉरिडोर के लिए पहली प्रोटोटाइप ट्रेन के चार डिब्बों का पहला बैच मंगलवार तड़के मुंबई पहुंचा था. इस बाबत एमएमआरसीएल के एक प्रवक्ता ने कहा, चार ट्रेलर, एक-एक कोच लेकर, आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में स्थित एल्सटॉम इंडिया प्लांट से 1400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शहर में पहुंचे हैं. अधिकारी ने कहा कि चार कोचों का अगला जत्था जल्द ही मुंबई पहुंचेगा.उन्होंने कहा कि, “सभी आठ डिब्बों को इकट्ठा किया जाएगा, और ट्रेन का निर्माण सारिपुट नगर में स्थापित ट्रेन वितरण और परीक्षण ट्रैक क्षेत्र की अस्थायी सुविधा पर किया जाएगा.” प्रत्येक कोच का वजन 42 टन है.
एक्वा लाइन की क्या होगी खासियत
अधिकारियों ने कहा कि एक्वा लाइन के लिए ट्रेनसेट रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होंगे जो कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाएंगे. 177.2 मीटर लंबी ये ट्रेनें एक बार में लगभग 3,000 यात्रियों को ले जा सकेंगी. उनके पास सेफ्टी फीचर भी हैं जिनमें सीसीटीवी कैमरे, स्मोक डिटेक्टर, आपातकालीन इंटरकॉम और आग बुझाने वाले बड़े दरवाजे हैं जो आपात स्थिति में यात्रियों को जल्दी से निकालने के लिए बनाए गए हैं. ट्रेनों में साइनेज, ग्रैब रेल्स की तीन लाइन, ग्रैब हैंडल, होल्डिंग के लिए पोल और सामान रखने वाले यात्रियों के लिए भी जगह बनाई गई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Petrol Diesel Prices: क्या आज बढ़ गए मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम? फटाफट यहां चेक करें ताजा रेटलिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)