Mumbai News: गणेश उत्सव में बस चंद दिन बचे हैं. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दिशा-निर्देश जारी कर पूजा आयोजकों को चेतावनी दी है कि अगर मंडर बनाते समय गड्ढे होते हैं तो प्रत्येक गड्ढे के लिए 2000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. बीएमसी अधिकारियों की एक टीम रेग्यूलर बेसिस पर इसे चेक करेंगी.


गणेश मंडलों ने क्या कहा
वहीं, कुछ गणेश मंडलों ने कहा है कि वे ये पूरी तरह सुनिश्चित करने के लिए पहल कर रहे हैं कि त्योहार के लिए उनके क्षेत्र के आसपास की सड़कों को नहीं खोदा जाए. गौरतलब है कि हर साल भारी बारिश के बाद, शहर के मोटर चालक मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की शिकायत करते हैं.इस साल मुंबई की सड़कों पर खासकर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, दहिसर से लिंक रोड और जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर हुए गडढों ने मोटर चालकों को काफी परेशान किया है.


मुंबई की ज्यादातर सड़कें बीएमसी के हैं अधीन
बता दें कि मुंबई शहर की ज्यादातक सड़कें बीएमसी के अधीन हैं, लेकिन कुछ मुख्य सड़कों जैसे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH), ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (EEH), जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (JVLR) और दहिसर से अंधेरी तक लिंक रोड का रखरखाव MMRDA द्वारा किया जा रहा है. दरअसल यहां मुंबई मेट्रो का काम चल रहा है.अधिकारियों ने कहा कि जेवीएलआर के साथ मेट्रो लाइन 6 पर काम चल रहा था जबकि मेट्रो लाइन 2ए का काम लिंक रोड पर चल रहा है. इन सबके बीच पिछले पांच महीनों में, बीएमसी ने नागरिकों की 25 हजार 721 गड्ढों से संबंधित शिकायतों पर ध्यान दिया है.


गड्ढे होने की शिकायत मिलने पर लगेगा जुर्माना
डिप्टी कमिश्नर (इन्फ्रास्ट्रक्चर) उल्हास महाले ने कहा कि विभाग ने सड़कों पर गड्ढों से संबंधित शिकायतों पर ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि गणपति उत्सव के दौरान भी अगर हमें किसी मंडल द्वारा पंडाल बनाते समय सड़क पर गड्ढे होने की शिकायत मिलती है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में भव्य गणेशोत्सव मनाने की हो रही तैयारी, BMC ने अब तक 67 फीसदी पंडालों को दी मंजूरी


Mumbai Metro Line: मुंबई में मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का काम 98 फीसदी हुआ पूरा, अक्टूबर तक ट्रायल रन भी शुरू होने की उम्मीद