Gokul Milk Price Hike: मुंबई में आज से गोकुल दूध खरीदना हुआ मंहगा, जानिए- कितने रुपये बढ़ाए गए हैं
मुंबई में आज से गोकुल दूध खरीदना महंगा हो गया है. दरअसल गोकुल दुग्ध संघ ने आज से फुल क्रीम मिल्क और गाय के दूध के रेट में इजाफा कर दिया है.
Gokul Milk Price Hike in Mumbai: पहले से महंगाई के बोझ तले दबे मुंबकरों की जेब आज से और ज्यादा ढीली होने जा रही है. दरअसल राज्य की लीडिंग डेयरी सहकारी संस्था गोकुल ने 1 अगस्त से मुंबई और पुणे समेत सभी केंद्रों पर फुल क्रीम दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. बता दें कि गोकुल के फुल क्रीम दूध के रेट में 2 रुपये का इजाफा किया गया है जिसके बाद आज से मुंबई में गोकुल का फ्रुल क्रीम मिल्क महंगा हो गया है.
मुंबई में क्या है गोकुल फुल क्रीम दूध की नई कीमत
गौरतलब है कि मुंबई में आज गोकुल फुल क्रीम दूध पर 2 रुपये बढ़ गए हैं. जिसके शहर में गोकुल फुल क्रीम मिल्क 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गौरतलब है कि यह 15 महीनों में ब्रांड की तीसरी बढ़ोतरी है. वहीं गाय के दूध की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
गोकुल के वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?
दूध के दाम बढ़ाए जाने से किसानो के साथ ही गोकुल दुग्ध संघ को भी मुनाफा होगा.हालांकि आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ेगा. कोल्हापुर जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " मानकीकृत दूध और टोंड दूध जैसी अन्य मिल्क वैराइटीज के रेट नहीं बदले गए हैं. पशुओं के चारे के साथ ही उनके रख-रखाव की लागत में भी इजाफा हुआ है. इसी को देखते हुए दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है.
कीमत बढ़ने की क्या है वजह
अधिकारी ने ये भी कहा कि,"इसके अलावा अब जब बाजार पूरी तरह खुल चुके हैं तो दूध दूध आधारित वस्तुओं की मांग सप्लाई को पार कर गई है. जैसे ही होटल और व्यवसाय फिर से शुरू हुए, आइसक्रीम, मक्खन, पनीर, छाछ और दही की मांग में भारी उछाल आया, जिसे निर्माता पूरा करने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव उन राज्यों में दिखाई दे रहा है जहां भैंस के दूध का उत्पादन होता है, जैसे राजस्थान और गुजरात. परिणामस्वरूप खरीद गिर गई है. इस मांग-आपूर्ति बेमेल के कारण कीमतों में भी वृद्धि हुई है. "
ये भी पढ़ें