Mumbai News: मुंबई से सटे वसई रेल्वे स्टेशन पर सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. दरअसल यहां एक अज्ञात शख्स ने अपनी पत्नी को नींद से जगाने के बाद, ट्रेन के नीचे धकेल दिया और फिर वह अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गया.ये सनसनीखेज घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है. वहीं लोको पायलट के जवाब के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ वसई लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार पति की तलाश के लिए पुलिस की 2 टीमें भेजी गई हैं.
CCTV कैमरे में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 30 से 35 साल एक शख्स के साथ उसकी 27 से 28 साल की पत्नी और दो बच्चे हैं. वे सभी रात को वसई रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आकर सो गये थे. सोमवार की सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर पति ने एक्सप्रेस ट्रेन के आने से एक मिनट पहले पत्नी को जगाया और आगे घसीटते हुए एक्सप्रेस नजीदक आते ही प्लेटफार्म से पटरी की तरफ धक्का दे दिया. यह दिल देहलाने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि अवध एक्सप्रेस वसई रोड रेलवे स्टेशन से सुबह लगभग 4:00 बजे से 4:15 बजे तक निकलती है. उसी ट्रेन के नीचे हैवान ने अपनी पत्नी को धकेल दिया था. जिसके चलते उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही आरोपी ने महसूस किया कि उसकी पत्नी ट्रेन के नीचे कुचल गई है, उसने फौरन अपनी पीठ पर एक बैग लटका लिया और फिर एक बच्चे को अपनी बगल में और एक बच्चे को अपने हाथ में पकड़कर भाग गया.
अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस
वसई लोहमर्ग पुलिस ने लोको पायलट के जबाब के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला है कि आरोपी अपने बच्चों को लेकर दादर होते हुए वसई से कल्याण गया था. लेकिन आगे कोई खोज नहीं हो पाई है. लिस ने यह भी कहा है कि वसई रेलवे पुलिस, आरपीएफ, अपराध शाखा इस घटना की समानंतर जांच कर रही है. आरोपी ने यह कदम क्यों उठाया यह उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें