Mumbai New Police Commissioner: महानगर मुंबई को नए पुलिस कमिश्नर मिल गए हैं. दरअसल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक फनसालकर (Vivek Phansalkar) को बुधवार को मुंबई (Mumbai) का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. फनसालकर वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे की जगह लेंगे. गौरतलब है कि संजय पांडे का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो रहा है. फनसालकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर नियुक्त होने से पहले महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग डीजी का कार्यभार संभाल रहे थे. अब इसका अतिरिक्त प्रभार आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी को दिया गया है.
राज्य के गृह विभाग ने जारी किया है आदेश
फनसालकर ऐसे समय में 40,000 से अधिक पुलिस बल के प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे, जब राज्य राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पांडे के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के आलोक में, फनसालकर को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
एटीएस के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुक हैं फनसालकर
फनसालकर ने इससे पहले ठाणे के पुलिस आयुक्त, महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख और मुंबई शहर में संयुक्त आयुक्त यातायात और प्रशासन के रूप में कार्य किया है. फनसालकर ने भारतीय कपास निगम के सतर्कता निदेशक के रूप में भी कार्य किया है.
फनसालकर ने कई अहम पद संभाले हैं
फनसालकर की पहली पोस्टिंग अकोला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई थी. उन्होंने एसबी के अतिरिक्त निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाली और करोड़ों रुपये के सिंचाई घोटाले मामले जैसे कई अहम केसों को संभाला है.फनसालकर ने 1993 से 1995 तक पूर्व गवर्नर डॉ पीसी अलेक्जेंडर के एडीजी के रूप में भी कार्य किया था.
ये भी पढ़ें