Kanhaiya Lal Murder: उदयपुर में पिछले दिनों एक टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी. इस घटना की निंदा करने पर मुंबई की एक 16 साल की लड़की को भी कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के एक 30 वर्षीय युवक को लड़की को कथित जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी को सोमवार को मुंबई लाया गया.
लड़की ने कन्हैया लाल की हत्या की निंदा करते हुए वीडियो पोस्ट की थी
पुलिस ने बताया कि लड़की ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. गौरतलब है कि कन्हैया लाल को थित तौर पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने के कारण मार दिया गया था.
आरोपी ने नाबालिग को धमकी देने की बात कबूली
पुलिस ने बताया कि आरोपी फैयाज अहमद गुलाम मोहम्मद भट बडगाम जिले का रहने वाला है. एक अधिकारी ने कहा, "लड़की द्वारा वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद, उसे 1 जुलाई को तीन नंबरों से व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज मिले थे. इन मैसेजों में उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद उसने वीपी रोड पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और अगले दिन शिकायत दर्ज कराई थी." पुलिस ने भट को बडगाम से ट्रेस किया था. वहीं अधिकारी ने कहा, "अपने कबूलनामे में, भट ने कहा कि वह वीडियो देखने के बाद बौखला गया था जिसके बाद उसने लड़की को फोन करने और धमकी देने का फैसला किया था."
अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है पुलिस
वहीं डीसीपी (जोन II) नीलोत्पल ने कहा, “तीन लोगों ने लड़की को फोन किया और धमकी दी थी. हमने भट्ट के रूप में पहचाने गए एक कॉलर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.”
ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News: स्टूडेंट 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार, आरोपियों ने YouTube के अधिकारी बताकर ठगे लाखों