Mumbai News: मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराने वाली सात झीलों का वॉटर स्टॉक 42 प्रतिशत तक बढ़ गया है. गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में सभी सात जलाशयों में पानी के भंडार में 82 हजार 819 मिलियन लीटर की वृद्धि हुई है. इसी के साथ पिछले चार दिनों से मुंबई (Mumbai) और ठाणे (Thane) सहित पश्चिमी तट पर लगातार भारी बारिश के चलते  शहर को पानी की स्पलाई करने वाली सात झीलों में 21 दिनों की पानी की आपूर्ति जुड़ गई है.


क्या कहते हैं बीएमसी के आंकड़े?


बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, 7 जुलाई तक सभी सात झीलों में 2 लाख 76 हजार 129 मिलियन लीटर या 14 लाख 47 हजार 363 लाख मिलियन लीटर की कुल क्षमता का 19.08 प्रतिशत पानी है. गौरतलब है कि मुंबई को भाटसा, मध्य वैतरणा, ऊपरी वैतरणा, तानसा और मोदक सागर से पानी की सप्लाई होती है, जो ठाणे और नासिक जिलों में हैं. तुलसी और विहार दो झीलें संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में शहर की सीमा के भीतर स्थित हैं.


भाटसा झील से होती है मुंबई को सबसे ज्यादा पानी की सप्लाई


बता दें कि इस साल जून में काफी कम बारिश हुई थी. इस वजह से मुंबई शहर को पानी की सप्लाई करन वाली 7 झीलों के जलग्रहण क्षेत्रों में पानी का स्टॉक बहुत कम रह गया था. भाटसा झील शहर को पानी की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है और इसकी क्षमता का 20.70 प्रतिशत (1,48,462 मिलियन लीटर)पानी सप्लाई करती है.  भाटसा पड़ोसी शहरों ठाणे और भिवंडी को भी पानी की आपूर्ति करती है. गुरुवार को सुबह छह बजे समाप्त हुए 24 घंटे में भाटसा झील में 127 मिमी बारिश हुई, जिसे 'बहुत भारी' की श्रेणी में रखा गया है.


पिछले 24 घंटे में सात झीलों में कितने मिमी हुई बारिश?


गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में सभी सात झीलों में 27 मिमी से 235 मिमी के बीच बारिश हुई है. इन सात झीलों से मुंबई को रोज करीब 3,900 मिलियन लीटर पानी मिलता है, 5 जुलाई को उद्योगों को पानी सप्लाई करने वाली पवई झील ओवरफ्लो हो गई थी. इस सीजन में पहली बार पिछले दो वर्षों की तुलना में कुल जल भंडार बेहतर हुआ है. बता दें कि 7 जुलाई तक, सात झीलों में पानी का भंडार 2.76 लाख मिलियन लीटर था, जबकि पिछले साल इसी तारीख को पानी की मात्रा 2.66 लाख मिलियन लीटर थी.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: 'PM Modi' फिल्म के निर्देशक संदीप सिंह को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है ताजा भाव? नई रेट लिस्ट यहां करें चेक