(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Local Train News: यात्रिगण कृप्या ध्यान दें! मुंबई के इस स्टेशन पर अगले 15 दिन नहीं रुकेगी लोकल ट्रेन, जानिए क्या है वजह
रेलवे की तरह से किए जा रहे इंफ्रॉस्ट्रक्चर कार्य की वजह से मुंबई के माहिम स्टेशन पर 15 दिन तक ट्रेनें नहीं रूकेंगी. रेलवे ने यात्रियों को अन्य ऑप्शन इस्तेमाल कर यात्रा करने का अनुरोध किया है.
Mumbai Local Train News: भारतीय रेलवे समय-समय पर ट्रेनों के रख-रखाव, रूट मेंटनेंस का कार्य करता रहता है. इस वजह से ट्रेन परिचालन भी प्रभावित होता है. इसी कड़ी में अब मुंबई के माहिम स्टेशन पर भी इंफ्रॉस्ट्रक्चर कार्य के चलते 15 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यात्री ध्यान दें कि माहिम स्टेशन पर 15 दिनों तक लोकल ट्रेनें नहीं रूकेंगी.
इस वजह से डाउन हार्बर रूट की ट्रेन माहिम स्टेशन पर 15 दिन तक नहीं रूकेंगी
बता दें कि रेलवे की तरफ से इंफ्रॉस्ट्रक्चर कार्य की वजह से डाउन हार्बर रूट की ट्रेन माहिम स्टेशन पर 15 दिनों तक नहीं रूकेंगी. वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पश्चिम रेलवे गोरेगांव, अंधेरी, और बांद्रा से चलने वाली ट्रेनें भी 15 दिनों तक हार्बर रूट पर माहिम स्टेशन पर नहीं रूकेंगी. ऐसे में यात्रियों को इस स्टेशन से ट्रैवल करने के लिए कुछ और ऑप्शन तलाशना होगा.
रेलवे ने असुविधा को लेकर क्या कहा?
वहीं रेलवे ने भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए यात्रियो से अनुरोध किया है कि वे थोड़ा ज्यादा समय लेकर यात्रा करें ताकि किसी दूसरे ऑप्शन से ट्रैवल करने में कोई परेशानी न हो. रेलवे ने ये भी कहा कि 15 दिन बाद माहिम रेलवे स्टेशन पर फिर से लोकल ट्रेन का संचालन पहले जैसा ही हो जाएगा.
यात्री क्या ऑप्शन ले सकते हैं?
बता दें कि वर्तमान में बांद्रा/ गोरेगांव- सीएसएमटी अप रूट पर रोज 65 ट्रेनें संचालित होती है. यही सेवाएं डाउन लाइन पर भी दी जाती हैं. अगर इस तरह का कोई फैसला होता है तो यात्रियों को पहले किंग सर्कल स्टेशन पर उतरना होगा. इसके बाद या तो सड़क रूट से जाना होगा या फिर डाउन आने वाली ट्रेन का ऑप्शन लेना होगा. ऐसे में यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करनी होगी.
ये भी पढ़ें