Mumbai News: मुंबई में Manhole के ढक्कन चोरी होने की घटनाएं बढ़ी, BMC ने ड्रग एडिक्ट्स पर लगाया आरोप
मुंबई में मैनहोल के ढक्कन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. पुलिस ने अब तक मैनहोल ढक्कन चोरी होने की 200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की हैं.
Mumbai News: मुंबई से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल यहा चोर शहरों में लगे मैनहोल के ढक्कनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल मानसून के सीजन में मैनहोल के कवर चोरी होने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. शहर के 24 एडमिनिस्ट्रेटिव वार्ड कार्यालयों द्वारा दर्ज की गई 239 शिकायतों में से पुलिस ने 200 से ज्यादा मैनहोल कवर की चोरी होने की एफआईआर दर्ज की है.
मेनहोल कवर चोरी होने के मामलों ने BMC को किया परेशान
इधर मैनहोल कवर चोरी होने के मामलों ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. दरअसल बीएमसी इस बात को लेकर चिंतित है कि भारी बारिश के दौरान जलभराव होने पर लोग सड़कों पर खुले मैनहोल में गिर सकते हैं और दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
कहां सबसे ज्यादा चोरी हुए मैनहोल के ढक्कन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जी नॉर्थ वार्ड में सबसे ज्यादा मैनहोल के ढक्कन गायब होने की 114 घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें से पुलिस ने 34 मामलों में एफआईआर दर्ज की है. चोरी एलजे रोड, सेनापति बापट मार्ग, एके वैद्य मार्ग और माहिम में सेंट माइकल स्कूल के पास भी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर, दक्षिण मुंबई के वार्ड ए, बी, सी और डी में सबसे कम चोरी दर्ज की गई हैं.
ड्रग पेडलर्स और ड्रग एडिक्ट्स हैं मैनहोल के ढक्कन चोर
वहीं जी नॉर्थ वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत सपकाले ने कहा कि ड्रग पेडलर्स और ड्रग एडिक्ट्स ही मैनहोल के ढक्कन चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं क्योंकि उन्हें इसके लिए अच्छी कीमत मिलती है. उन्होंने कहा कि, "यह एक संगठित अपराध है और इसे ऑटोरिक्शा, या वैन जैसे छोटे वाहन का उपयोग करके किया जाता है."
रात के 1 बजे से 4 बजे के बीच चोरी होते हैं मैनहोल के कवर
सपकाले ने कहा कि गिरोह 1 बजे से 4 बजे के बीच काम करते हैं और चुंबक की मदद से मैनहोल कवर खींचते हैं. उन्होंने कहा किएक मैनहोल कवर लोहे की कास्ट से बना होता है और बाजार में कहीं भी इसकी कीमत 2,500 रुपये से 10,000 रुपये के बीच है. वहीं एस वार्ड के सहायक आयुक्त अजीत कुमार अंबी ने कहा कि मुख्य रूप से रात में पवई में मैनहोल कवर चोरी हो जाते हैं और वार्ड कार्यालय ने आठ पुलिस शिकायतें दर्ज की हैं
ये भी पढ़ें