Mumbai Crime News: मुंबई में फिर एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है. दरअसल भांडुप का एक 23 वर्षीय एमबीए छात्र सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ. आरोपियों ने खुद को YouTube के अधिकारी बताकर पीड़ित युवक से 4.68 लाख रुपये ठग लिए. भांडुप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की शुरुआत 30 जून को हुई थी. पीड़ित एमबीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट है. उसने एक डेटिंग एप पर एक महिला के साथ अपना मोबाइल फोन नंबर शेयर कर दिया. इसके बाद रात को करीब 8 बजे उसे व्हाट्सएप पर महिला के नंबर से एक वीडियो कॉल आया जिसमें एक अर्धनग्न महिला अश्लील इशारे करती नजर आई. युवक से 4-5 मिनट में समझ गया कि कुछ गड़बड़ है और उसने कॉल फौरन काट दिया.


छात्र को महिला को पैसे देने का मिला था मैसेज


इसके बाद रात को उसे वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग के साथ व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला. मैसेज में लिखा गया था कि अगर उसने महिला को पैसे नहीं दिए तो वीडियो को सोशल मीडिया साइटों पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसके बाद छात्र ने घबराकर नंबर ब्लॉक कर दिया.


अगले दिन पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक वॉइस मैसेज मिला था. सेंडर ने खुद को संजय सिंह बताते हुए दावा किया कि वह यूट्यूब के साथ काम करता है. उसने कहा कि वीडियो उनके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा था और उन्हें वीडियो को हटाने के लिए 550 रुपये सहित 5,550 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि वापस कर दी जाएगी. यह देखकर क छात्र ने राशि का भुगतान कर दिया. लेकिन उसके बाद, आरोपी अलग-अलग बहाने से उससे पैसे की मांग करता रहा और इस तरह उसने उससे 4 लाख 68 हजार 201 रुपये का भुगतान करवा लिया.


यूट्यूब की कानूनी टीम का हिस्सा बताकर 1.7 लाख की डिमांड की


इस बीच, एमबीए छात्र को राम पांडे नाम के एक और शख्स का फोन आया और उसने खुद को यूट्यूब की कानूनी टीम का हिस्सा होने का दावा किया. कहा कि पीड़िता उसे मामले के सभी डिटेल्स पीडीएफ के रूप में भेज देगी लेकिन इसके लिए उसे 1.7 लाख रुपये देना होगा. पांडे ने युवक से कहा कि अगर पीड़ित शुक्रवार (8 जुलाई) तक राशि का भुगतान नहीं करता है, तो वे उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. हालांकि छात्र पैसे की व्यवस्था नहीं कर सका, उसने अपने पिता को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद उसके पिता को एहसास हुआ कि उसके बेटे को ठगा जा रहा है और इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.


भांडुप थाने के सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ने कहा कि, मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि,“हम आरोपी का पता लगा रहे हैं. हमने बैंकों से अपराध में इस्तेमाल किए गए खातों को फ्रीज करने के लिए भी कहा है, ”


ये भी पढ़ें


Mumbai Government Job: नेवल डॉकयार्ड मुंबई के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका आज, 338 पदों के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई


Mumbai Rain Update: मुंबई में आज और कल भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन जगहों के लिए जारी किया है रेड अलर्ट