Mumbai FYJC Admission: मुंबई के जूनियर कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए सीटें घोषित, 3.6 लाख से ज्यादा सीटें हैं अवेलेबल
मुंबई में इस साल फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की घोषणा कर दी गई है. हालांकि अभी सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होने बाकी हैं.
FYJC Admission in Mumbai: मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में इस साल जूनियर कॉलेज में फर्स्ट ईयर में दाखिले के लिए कुल 3 लाख 69 हजार 995 सीटें उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) का परिणाम 17 जून को घोषित किया गया था. इसके बाद FYJC के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस के लिए आवेदन दौर शुरू किया गया.
FYJC एडमिशन के लिए सीटों की संख्या घोषित
हालांकि अभी सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) के रिजल्ट कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड को खोलने के लिए घोषित किए जाने बाकी हैं, लेकिन डिप्टी एजुकेशन डायरेक्टर के कार्यालय ने गुरुवार शाम को इस साल एफवाईजेसी (FYJC) एडमिशन के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या घोषित कर दी.
किस स्ट्रीम के लिए कितनी सीटें हैं उपलब्ध?
बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा सीट कॉमर्स स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हैं. कॉमर्स स्ट्रीम की सीटों की संख्या 1 लाख 98 हजार 500 सीट है. वहीं साइंस स्ट्रीम के लिए 1 लाख 17 हजार 760 सीट अवेलेबल हैं. जबकि आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 48 हजार 730 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं एचएसवीसी (वोकेशनल) कोर्स के लिए 5 हजार 5 सीटें हैं. इसी के साथ बता दें कि FYJC केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रणाली पनवेल (ग्रामीण) भिवंडी, वसई में तीन नए क्षेत्र शामिल हैं.
CBSE और ICSE का बोर्ड परिणाम घोषित होना है बाकी
गौरतलब है कि इस साल मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 3 लाख 51 हजार 762 छात्रों ने एसएससी (SSC) परीक्षा पास की है जो FYJC में सीटों के लिए आवेदन करेंगे. वहीं एक बार सीबीएसई और आईसीएसई के परिणाम घोषित होने के बाद ये संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1265 नए मामले दर्ज, 1 की हुई मौत