Mumbai News: मुंबई में शुक्रवार को दही हांडी (Dahi Handi) उत्सव के दौरान एक 24 वर्षीय गोविंदा संदेश दलवी सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया था. वहीं सोमवार रात को नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में संदेश दलवी की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.


विले पार्ले क्षेत्र के बामनवाड़ी में दही हांडी के दौरान घायल हुआ था गोविंदा
बता दें कि शिव शंभो गोविंदा पाठक समूह के सदस्य संदेश दलवी को शुक्रवार को विले पार्ले क्षेत्र के बामनवाड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान 'गोविंद' (दही हांडी प्रतिभागियों) द्वारा बनाए गए मानव पिरामिड से गिरने के बाद सिर में गंभीर चोटें आईं थीं. विले पार्ले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात नानावती अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों के अनुसार, 19 अगस्त (शुक्रवार) को जन्माष्टमी के अवसर पर गंभीर रूप से घायल होने के बाद मरीज को पहले नगर निगम द्वारा संचालित आर एन कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में उसे नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया.


मरीज के सिर में गंभीर चोटें आई थीं
नानावती अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “मरीज के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई थी.  लेकिन वह बच नहीं सका और सोमवार रात 9 बजे उसकी मौत हो गई. इस बीच, दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान  222 घायलों की सूचना मिली है जिनमें से 204 का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि 17 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने आयोजक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला किया दर्ज
गौरतलब है कि दलवी के घायल होने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब दलवी की मौत के बाद, पुलिस ने प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) और 338 (जीवन को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) को जोड़ा है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें


Mumbai FYJC Third List: मुंबई में फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज की थर्ड लिस्ट जारी, कट-ऑफ में 3-4 फीसदी का हुआ इजाफा


Mumbai Crime News: वसई से दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी को ट्रेन के नीचे धकेल कर फरार हुआ पति, CCTV में कैद हुई वारदात