Mumbai Crime News: एनसीबी ने मुंबई के गोदाम से 120 करोड़ की ड्रग्स की जब्त, एयर इंडिया का पूर्व पायलट गिरफ्तार
मुंबई के एक गोदाम पर एनसीबी ने छापेमार कार्रवाई कर 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है. इस सिलसिले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Mumbai Crime News:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एस बी रोड स्थित एक गोदाम से 50 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पहले तीन अक्टूबर को जामनगर में छापेमारी कर 10 किलो मेफेड्रोन जब्त किया गया था. इस सिलसिले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई गोदाम से जब्त की गई 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स
एनसीबी के उप निदेशक एसके सिंह के हवाले से एएनआई ने कहा, "एक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एनसीबी ने मुंबई के एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए है. कार्टेल के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मुंबई के हैं."
जामनगर से गिरफ्तार आरोपी एयर इंडिया में पायलट था
सिंह ने कहा कि गुजरात में एमडी दवाओं की बिक्री के संबंध में प्रारंभिक जानकारी जामनगर, गुजरात की नौसेना खुफिया इकाई द्वारा शेयर की गई थी. उन्होंने कहा, "यह इनपुट एनसीबी और नेवल इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया था और लगभग 10.350 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया था और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था." उन्होंने आगे कहा, "जामनगर में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक की पहचान सोहेल गफ्फार के रूप में की गई है, जो 2016-18 तक एयर इंडिया का पायलट था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों बरामदगी में सामान्य संबंध हैं. कुल जब्त (60 किलोग्राम) एमडी दवा का मूल्य लगभग 120 करोड़ है."
गौरतलब है कि मुंबई से लगातार ड्रग्स बरामद की जा रही है. बीते दिन मुंबई इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर एक शख्स को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़े
Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 6 नए जज, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 67