Mumbai News: NIA ने दाउद इब्राहिम के करीबी सलीम फ्रूट को किया गिरफ्तार, टेरर फंड जुटाने और धन उगाही का है आरोप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दाउद इब्राहिम के सहयोगी और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ 'सलीम फ्रूट' को गिरफ्तार किया है. कुरैशी पर टेरर फंड जुटाने और धन उगाही जैसे कई संगीन आरोप हैं.
Mumbai Crime News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्य सलीम कुरैशी उर्फ 'सलीम फ्रूट' को गिरोह की आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया. एनआईए ने बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तार किया गया सलीम कुरैशी भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील का करीबी सहयोगी रहा है.
डी-कंपनी के सीईओ और गिरोह के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक के रूप में जाने जाने वाला कुरैशी, मुंबई सेंट्रल में अरब लेन, मीर अपार्टमेंट, एमटी अंसारी मार्ग में रहता था.
3 फरवरी को दाऊद सहित कई के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
जांच एजेंसी ने 3 फरवरी को दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस और छोटा शकील सहित अन्य के खिलाफ हथियारों की तस्करी, नार्को-आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, नकली भारतीय मुद्रा नोटों के प्रचलन और अवैध कब्जे या संपत्ति के अधिग्रहण में शामिल होने, आतंकी फंड जुटाने और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के साथ सक्रिय सहयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया था. इससे पहले 12 मई को दो आरोपी आरिफ अबुबकर शेख और इस मामले में शब्बीर अबुबकर शेख को गिरफ्तार किया गया था.
दाऊद गिरोह का एक करीबी सहयोगी है कुरैशी
कुरैशी दाऊद गिरोह का एक करीबी सहयोगी है और संपत्ति के सौदे और विवाद निपटान के जरिए छोटा शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाहने करने में उसने सक्रिय भूमिका निभाई है. उसने डी-कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आतंकी फंड जुटाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: शिंदे कैबिनेट ने पलटा MVA सरकार का फैसला, पुराने वार्ड ढांचे के अनुसार होगा BMC चुनाव