Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट से लगातार सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में अंतरराष्ट्रीय छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर एक 27 वर्षीय शख्स को सोने की डस्ट की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बेल्ट में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की लगभग 2.5 किलोग्राम सोने की डस्ट छिपाकर ले जा रहा था.


आरोपी मोहम्मद सलीम उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. कस्टम ने उसके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम और 120 बी की धाराओं के अंतर्गत आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया है.


यात्रियों की डिजिटल प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया आरोपी
बता दें कि कस्टम ने यात्रियों की डिजिटल प्रोफाइलिंग के आधार पर मंगलवार को दोहा-मुंबई फ्लाइट से पहुंचे सलीम को रोका था. अधिकारियों ने कहा कि वह तस्करी का सोना ले जा रहा था और इसी दौरान वह ग्रीन चैनल से चला जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी जांच की.


आरोपी ने कुबूला जुर्म
एक अधिकारी ने बताया, "उसे सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 108 के तहत रखा गया था और पूछताछ के दौरान सलीम ने बताया कि एक शख्स, मुंडन, उससे रियाद में मिला था और उसने उसे एक पार्सल मुंबई में किसी को सौंपने के लिए दिया था. आरोपी हालांकि ये स्वीकार किया कि उसे पता था कि वह प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी कर रहा था. " सूत्रों ने कहा कि सलीम ने पूछताछ के दौरान ये कुबूला है कि उसे सोना की तस्करी के बदले में 20,000 रुपये का कमीशन मिलना था.


ये भी पढ़ें


Mumbai में शादी का झांसा देकर बिल्डर ने एक्ट्रेस से किया रेप, जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


Mumbai News: मुंबई में जल्द खुलने वाले हैं 227 फ्री हेल्थ क्लीनिक, बिना एक पैसा दिए करा सकेंगे 139 मेडिकल टेस्ट